{"_id":"686c29f6be4ede7507003085","slug":"arvind-kejriwal-said-that-aap-will-form-government-with-a-huge-majority-in-punjab-and-gujarat-in-2027-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Arvind Kejriwal : 'AAP 2027 में पंजाब और गुजरात में भारी बहुमत से बनाएगी सरकार', अरविंद केजरीवाल का दावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Arvind Kejriwal : 'AAP 2027 में पंजाब और गुजरात में भारी बहुमत से बनाएगी सरकार', अरविंद केजरीवाल का दावा
अमर उजाला नेटवर्क, लुधियाना
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 08 Jul 2025 04:52 AM IST
विज्ञापन
सार
केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना और गुजरात उपचुनाव 2027 के चुनावों का सेमीफाइनल है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से इन दोनों उपचुनाव में पार्टी को समर्थन मिला है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि 2027 में पंजाब और गुजरात में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।

अरविंद केजरीवाल
- फोटो : @AamAadmiParty
विस्तार
विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने लुधियाना में धन्यवाद सभा का आयोजन किया और लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को संबोधित किया। उनके साथ पंजाब के पार्टी प्रभारी मनीष सिसोदिया, आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह (शैरी कलसी) सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की जीत से बीजेपी इतनी बौखला गई कि उन्होंने तुरंत हमारी पार्टी के एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा वाले हमें जितना डरा लें, हम डरने वाले नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बीजेपी जितना ज़ुल्म करेगी, जनता उतनी ही मजबूती से आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी। केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना और गुजरात उपचुनाव 2027 के चुनावों का सेमीफाइनल है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से इन दोनों उपचुनाव में पार्टी को समर्थन मिला है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि 2027 में पंजाब और गुजरात में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
मैं राज्य सभा नहीं जाऊंगा
केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास अब कोई जनहित का मुद्दा ही नहीं बचा। उन्होंने कहा कि हम लुधियाना उपचुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और नशा मुक्ति की बात कर रहे थे, ये लोग सिर्फ एक ही बात करते थे कि केजरीवाल को राज्यसभा जाने से रोकना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए मेरे राज्यसभा जाने की अफवाह फैलाई थी। मैंने नतीजे आने के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया था कि मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा।