{"_id":"686bd81818632d12b30deffa","slug":"mp-chief-minister-dr-mohan-yadav-visit-ludhiana-entrepreneurs-of-punjab-will-invest-rs-15606-crore-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में एमपी के सीएम: पंजाब के उद्यमी मध्यप्रदेश में करेंगे 15606 करोड़ का निवेश, 20000 को मिलेगा रोजगार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुधियाना में एमपी के सीएम: पंजाब के उद्यमी मध्यप्रदेश में करेंगे 15606 करोड़ का निवेश, 20000 को मिलेगा रोजगार
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 07 Jul 2025 07:52 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को लुधियाना पहुंचे थे। यहां उन्होंने मध्यप्रदेश में औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए सरकार की नीतियों, टैक्स हाॅलीडे, सब्सिडी, मजबूत औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम एवं अन्य सहुलियतों के बारे में उद्यमियों को अपडेट किया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : ANI
विस्तार
पंजाब के उद्यमी आने वाले वक्त में मध्यप्रदेश में 15606 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे वहां पर 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को खुद लुधियाना में थे और उन्होंने इंडस्ट्री के कैप्टन के साथ सीधे बातचीत की।
विज्ञापन

Trending Videos
मध्यप्रदेश में औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए सरकार की नीतियों, टैक्स हाॅलीडे, सब्सिडी, मजबूत औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम एवं अन्य सहुलियतों के बारे में उद्यमियों को अपडेट किया। सीएम ने कहा कि सरकार की इंडस्ट्री फ्रेंडली नीतियां ही उद्यमियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करती हैं। वे होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित इंडस्ट्री मीट के दौरान उद्यमियों के संग रू ब रू थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Ludhiana, Punjab | On the 'Interactive Session' organised on investment opportunities in the state, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "The response that we are getting from Punjab is very encouraging. We held a discussion session with over 400 businessmen. I had the… pic.twitter.com/MCoIiZ6Aa9
— ANI (@ANI) July 7, 2025
इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन पद्मभूषण एसपी ओसवाल, सुचिता ओसवाल, ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता, राल्सन ग्रुप के एमडी संजीव पाहवा, नाहर ग्रुप के एमडी दिनेश ओसवाल समेत कई नामी उद्योगपतियों के साथ अलग से मुलाकात भी की।
सीएम ने कहा कि लुधियाना देश का मैनचेस्टर है। यहां के उद्यमियों ने पूरे विश्व में अपनी उद्यमिता से सभी को प्रभावित किया है। यहां पर होजरी, टेक्सटाइल, साइकिल, फास्टनर एवं इंजीनियरिंग इंडस्ट्री का गढ़ है। मध्यप्रदेश में भी निवेश की अपार संभावनाए हैं। वहां पर खुले मन से निवेश करने का न्यौता सीएम ने पंजाब के उद्यमियों को दिया। उधर, ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता ने उच्च शिक्षा के लिए उज्जैन में ओपन विश्वविद्यालय शुरू करने में रूचि दिखाई।