{"_id":"6946ad53c02b352578062296","slug":"cold-spell-has-intensified-and-light-rain-is-expected-in-some-parts-of-punjab-today-ludhiana-news-c-284-1-ptl1001-10471-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: ठंड का बढ़ा प्रकोप, आज पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: ठंड का बढ़ा प्रकोप, आज पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार
विज्ञापन
विज्ञापन
-बेहद घने कोहरे से अमृतसर में दृश्यता लगातार दूसरे दिन शून्य दर्ज
-पंजाब में पारा सामान्य से 4.2 डिग्री नीचे गिरा
-लुधियाना में 50 मीटर और पटियाला में 90 मीटर दर्ज की गई
-- -
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। पंजाब में शनिवार को ठंड का प्रकोप बढ़ा और दिन का पारा सामान्य से 4.2 डिग्री नीचे गिर गया। तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पंजाब में बेहद घने कोहरे के कारण अमृतसर में लगातार दूसरे दिन दृश्यता शून्य दर्ज की गई जबकि लुधियाना में 50 मीटर और पटियाला में 90 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को पंजाब में कुछ जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने अगले दो दिन पंजाब में कोहरे से राहत रहने की संभावना जताई है लेकिन 24 दिसंबर से पंजाब में बेहद घना कोहरा पड़़ेगा। इससे आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ ठंड का कहर बढ़ेगा।
शनिवार को लुधियाना का अधिकतम पारा 14.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो पंजाब में सामान्य से सबसे अधिक 6.4 डिग्री नीचे रहा। अमृतसर का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री, पटियाला का 17.3 डिग्री, पठानकोट का 17.9 डिग्री, फरीदकोट का 20.5 डिग्री, गुरदासपुर का 18.5 डिग्री, होशियारपुर का 13.4 डिग्री व रूपनगर का 14.8 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में सबसे अधिक 24 डिग्री का पारा अबोहर का दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह फिलहाल सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर बना हुआ है। सबसे कम 4.9 डिग्री का न्यूनतम पारा फरीदकोट का दर्ज हुआ। अमृतसर का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री, लुधियाना का 9.6 डिग्री, पटियाला का 9.2 डिग्री, पठानकोट का 9.0 डिग्री, बठिंडा का 5.4 डिग्री, गुरदासपुर का 7.5 डिग्री, एसबीएस नगर का 5.0 डिग्री दर्ज किया गया।
Trending Videos
-पंजाब में पारा सामान्य से 4.2 डिग्री नीचे गिरा
-लुधियाना में 50 मीटर और पटियाला में 90 मीटर दर्ज की गई
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। पंजाब में शनिवार को ठंड का प्रकोप बढ़ा और दिन का पारा सामान्य से 4.2 डिग्री नीचे गिर गया। तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पंजाब में बेहद घने कोहरे के कारण अमृतसर में लगातार दूसरे दिन दृश्यता शून्य दर्ज की गई जबकि लुधियाना में 50 मीटर और पटियाला में 90 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को पंजाब में कुछ जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने अगले दो दिन पंजाब में कोहरे से राहत रहने की संभावना जताई है लेकिन 24 दिसंबर से पंजाब में बेहद घना कोहरा पड़़ेगा। इससे आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ ठंड का कहर बढ़ेगा।
शनिवार को लुधियाना का अधिकतम पारा 14.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो पंजाब में सामान्य से सबसे अधिक 6.4 डिग्री नीचे रहा। अमृतसर का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री, पटियाला का 17.3 डिग्री, पठानकोट का 17.9 डिग्री, फरीदकोट का 20.5 डिग्री, गुरदासपुर का 18.5 डिग्री, होशियारपुर का 13.4 डिग्री व रूपनगर का 14.8 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में सबसे अधिक 24 डिग्री का पारा अबोहर का दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह फिलहाल सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर बना हुआ है। सबसे कम 4.9 डिग्री का न्यूनतम पारा फरीदकोट का दर्ज हुआ। अमृतसर का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री, लुधियाना का 9.6 डिग्री, पटियाला का 9.2 डिग्री, पठानकोट का 9.0 डिग्री, बठिंडा का 5.4 डिग्री, गुरदासपुर का 7.5 डिग्री, एसबीएस नगर का 5.0 डिग्री दर्ज किया गया।