{"_id":"690b25e5f8d58eb58e01841f","slug":"argentine-woman-assaulted-in-ludhiana-crime-news-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"अर्जेंटिना की महिला से मारपीट: लुधियाना में लिव-इन पार्टनर से मिलने आई थी मारिया, बच्चों को भी पीटा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अर्जेंटिना की महिला से मारपीट: लुधियाना में लिव-इन पार्टनर से मिलने आई थी मारिया, बच्चों को भी पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 05 Nov 2025 03:54 PM IST
सार
गेटे मारिया अर्जेंटीना से मार्च महीने में इस्लामगंज इलाके में अपने लिव इन पार्टनर हरजिंदर भोला के परिवार के सदस्यों से मिलने भारत आई थी। वह तीन महीने के लिए आई थी, लेकिन उसे वापस जाने नहीं दिया गया।
विज्ञापन
women crime demo
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में अर्जेंटीना की महिला के साथ मारपीट की घटना हुई है। विदेशी महिला गेटे मारिया मार्च में लुधियाना आई थी। क्योंकि उसके साथ लुधियाना के इस्लामगंज इलाके का युवक हरजिंदर भोला अर्जेंटीना में लिव इन रिलेशन में रहता था। हरजिंदर भोला अर्जेंटीना से ऑस्ट्रेलिया चला गया। महिला मार्च में अपने बच्चों के साथ लुधियाना आई थी। हरजिंदर भोला एक महीना पहले आस्ट्रेलिया से लुधियाना लौटा था। आरोप है कि युवक और उसके परिजनों ने विदेशी महिला गेटे मारिया के साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं महिला को वापस अर्जेंटीना जाने से भी रोका गया। यहां तक कि उसका पासपोर्ट भी ले लिया गया।
Trending Videos
महिला गेटे मारिया ने इसकी शिकायत दूतावास को दी। दूतावास के हस्तक्षेप के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। थाना डिवीजन-2 की पुलिस ने महिला को वहां से छुड़वाया। पुलिस ने गेटे मारिया को सिविल अस्पताल के सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा और वहां से वह बच्चों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गेटे मारिया अर्जेंटीना से मार्च महीने में इस्लामगंज इलाके में अपने लिव इन पार्टनर हरजिंदर भोला के परिवार के सदस्यों से मिलने भारत आई थी। वह तीन महीने के लिए आई थी, लेकिन आरोपी ने उसकी यात्रा को बढ़ा दिया। उसने कहा कि वह अर्जेंटीना वापस जाना चाहती थी, लेकिन हरजिंदर भोला ने उसे कुछ और समय के लिए यहां रुकने के लिए मजबूर किया। आरोपी युवक लगभग एक महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटा था।
युवती का कहना है कि जब उसने हरजिंदर भोला से अपने देश लौटने की बात की तो उसने उसके साथ मारपीट की और बाल खींचे। इसके बाद युवक ने उसकी 12 साल की बेटी और 7 साल के बेटे को उससे अलग कर दिया। बेटी ने बाद में बताया कि युवक ने उसे और उसके भाई दोनों को पीटा था। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी काफी समय से उसे और उसके बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। उसने पहले ही अर्जेंटीना में भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
एसएचओ इंस्पेक्टर गुरजीत ने कहा कि दूतावास से सूचना मिलने के बाद उन्होंने महिला को रेस्क्यू किया और उसे सिविल अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। इलाज मुहैया कराने के बाद वह खुद ही दिल्ली चली गई। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती खुद दिल्ली रवाना हुई है और बच्चों को ले गई है। आगे की जांच की जा रही है।