{"_id":"68e8f24cd68d9126b300323f","slug":"nagaland-youth-commits-suicide-in-ludhiana-hotel-2025-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाथ की नस काटी..फिर फंदा लगाया: लुधियाना के होटल में नागालैंड के युवक ने दी जान, मोबाइल से पुलिस को क्या मिला?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
हाथ की नस काटी..फिर फंदा लगाया: लुधियाना के होटल में नागालैंड के युवक ने दी जान, मोबाइल से पुलिस को क्या मिला?
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 10 Oct 2025 05:17 PM IST
सार
लुधियाना के होटल में ठहरे एक युवक ने कमरे में आत्महत्या कर ली। युवक ने पहले अपने हाथ की नस काटी फिर फंदे से लटक गया। मृतक नागालैंड का रहने वाला था।
विज्ञापन
Suicide (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के एक होटल में नागालैंड के एक नौजवान युवक ने आत्महत्या की है। लक्कड़ बाजार चौक स्थित होटल कक्कड़ में ठहरे युवक का शव मिलने से वहां हड़कंप मच गया। युवक दो दिन पहले लुधियाना आया था और होटल कक्कड़ में रह रहा था। उसने होटल के कमरे में हाथ की नस काट कर फंदा लगा लिया।
Trending Videos
घटना का पता उस समय चला जब युवक होटल के कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल कर्मियों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर शव पंखे से लटका था। होटल प्रबंधकों ने इसकी जानकारी थाना कोतवाली पुलिस को दी। मृतक की पहचान हूटोवी सीमा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें कई तरह की वीडियो मिले हैं। जिससे आशंका है कि नौजवान नशा करता था। युवक से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हुई है और पुलिस ने उसके परिवार को भी सूचित किया है। वह नागालैंड से निकल चुके है और परिवार के आने के बाद ही पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार हूटोवी जम्मू-कश्मीर के एक होटल में काम करता था और वहां नौकरी छोड़ कर आ गया था। नागालैंड जाते समय दो दिन पहले वह लुधियाना में रुक गया और उसने होटल कक्कड़ में किराये पर कमरा लिया था। वीरवार को दिनभर वह कमरे से बाहर नहीं निकला और उसने कुछ खाने को भी नहीं मंगवाया। जब होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने होटल प्रबंधकों को इसकी जानकारी दे दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो अंदर खून बिखरा था और शव पंखे से लटक रहा था।
सब इंस्पेक्टर सुलखन सिंह ने बताया कि युवक ने हाथ की नसे भी काटी है और उसके बाद फंदा लगाकर जान दे दी है। मोबाइल फोन से कई वीडियो मिली है जिससे आशंका है कि वह नशे आदी था। अब पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरे भी चैक करने में जुटी है जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान हुई और परिवार वालों का पता चला। जिसके बाद उन्हें इसकी जानकारी दे दी है और वह वहां से निकल चुके है।