{"_id":"694e1d511f784424a20ff3a1","slug":"young-girl-confronted-robber-in-ludhiana-see-video-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना की बहादुर बेटी: दुकान में चाकू लेकर घुसे लुटेरे से अकेली भिड़ गई सोनी...Video देख आप भी बोलेंगे- शाबश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लुधियाना की बहादुर बेटी: दुकान में चाकू लेकर घुसे लुटेरे से अकेली भिड़ गई सोनी...Video देख आप भी बोलेंगे- शाबश
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:00 AM IST
सार
चाकू लेकर दुकान में घुसे आरोपी को देखकर एक बार तो युवती डर गई, लेकिन जब आरोपी ने गल्ले में हाथ डाला, तो उसने आरोपी का सिर टेबर पर रख दबा लिया।
विज्ञापन
चाकू लेकर दुकान में आए लुटेरे से भिड़ गई युवती।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
हंबड़ा बाजार में मनी ट्रांसफर और मोबाइल की दुकान चलाने वाली युवती से लूट का प्रयास हुआ। चाकू लेकर दुकान में घुसे लुटेरे के साथ युवती भिड़ गई। इस पर आरोपी अपना चाकू मौके पर छोड़कर भाग निकला।
Trending Videos
घटना 22 दिसंबर की बताई जा रही है। चाकू लेकर दुकान में घुसे आरोपी को देखकर एक बार तो युवती डर गई, लेकिन जब आरोपी ने गल्ले में हाथ डाला, तो उसने आरोपी का सिर टेबल पर रख दबा लिया। इसके बाद आरोपी भाग निकला। युवती ने दुकान के बाहर जाकर शोर मचाया लेकिन आरोपी फरार हो गया। सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हंबड़ा मेन बाजार में सोनी वर्मा नाम की लड़की दुकान चलाती है। वह मनी ट्रांसफर करने के साथ-साथ मोबाइल व उससे संबंधी सामान भी बेचती है। 22 दिसंबर को वह दुकान में बैठी थी। इसी दौरान मुंह पर रुमाल बांधे युवक चाकू लेकर दुकान में घुस गया। उसने आते ही युवती को धमकाया। जब आरोपी गल्ले में हाथ डालने लगा तो युवती ने बहादुरी दिखाते हुए युवक को दबोच लिया। खुद की जान फंसती देख वह छटपटाया और चाकू वहीं छोड़कर फरार हो गया।
हाथापाई के दौरान युवती ने आरोपी का रुमाल और टोपी हटाने की कोशिश की। आरोपी पहचान उजागर होने के डर से मौके पर चाकू छोड़कर भाग निकला। युवती की शिकायत पर थाना लाडोवाल के अधीन आती चौकी हंबड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।