{"_id":"694658d483ce22cec204e9b9","slug":"delhi-police-recruitment-exam-cancelled-in-jagraon-ct-university-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagraon: दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, भड़के उम्मीदवारों का सड़क पर प्रदर्शन ; पुलिस ने किया शांत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagraon: दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, भड़के उम्मीदवारों का सड़क पर प्रदर्शन ; पुलिस ने किया शांत
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:37 PM IST
सार
गुस्साए उम्मीदवारों ने लुधियाना–फिरोजपुर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थिति को देखते हुए सिटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
यूनिवर्सिटी पहुंचे उम्मीदवार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जगरांव के समीप सिटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को आयोजित होने वाली दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई। 130 के करीब उम्मीदवार परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय पहुंच चुके थे। परीक्षा रद्द होने की सूचना मिलते ही उम्मीदवारों में भारी रोष फैल गया। वहीं दूसरी और पेपर रद्द होने को लेकर टेक्निकल प्रॉब्लम बताई जा रही है।
घने कोहरे के बावजूद दूर-दराज से पहुंचे उम्मीदवारों ने बताया कि वे कई दिनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और सुबह कठिन परिस्थितियों में विश्वविद्यालय पहुंचे थे। विश्वविद्यालय के बाहर पहुंचने पर उन्हें सूचना बोर्ड पर परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली, जिससे वे नाराज हो गए।
गुस्साए उम्मीदवारों ने लुधियाना–फिरोजपुर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थिति को देखते हुए सिटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उम्मीदवारों को समझाकर शांत किया और प्रदर्शन समाप्त कराया। उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द किए जाने की पूर्व सूचना न मिलने पर नाराजगी जताई और इसे उनके साथ अन्याय बताया।
Trending Videos
घने कोहरे के बावजूद दूर-दराज से पहुंचे उम्मीदवारों ने बताया कि वे कई दिनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और सुबह कठिन परिस्थितियों में विश्वविद्यालय पहुंचे थे। विश्वविद्यालय के बाहर पहुंचने पर उन्हें सूचना बोर्ड पर परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली, जिससे वे नाराज हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुस्साए उम्मीदवारों ने लुधियाना–फिरोजपुर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थिति को देखते हुए सिटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उम्मीदवारों को समझाकर शांत किया और प्रदर्शन समाप्त कराया। उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द किए जाने की पूर्व सूचना न मिलने पर नाराजगी जताई और इसे उनके साथ अन्याय बताया।