{"_id":"6946a847cb1237bede0a666c","slug":"dense-fog-intensifies-the-cold-security-tightened-at-attari-border-ludhiana-news-c-59-1-asr1004-115786-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: घने कोहरे से बढ़ी ठंड, अटारी बॉर्डर पर चौकसी और सख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: घने कोहरे से बढ़ी ठंड, अटारी बॉर्डर पर चौकसी और सख्त
विज्ञापन
विज्ञापन
-धुंध में ड्रोन तस्करी बीएसएफ के लिए चुनौती, 24 घंटे क्विक रिएक्शन टीमें तैनात
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। सीमा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे घने कोहरे और ठंड के बीच भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने चौकसी और सख्त कर दी है। अटारी बॉर्डर सहित सरहदी इलाकों में बीएसएफ जवान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं। धुंध के कारण घटती दृश्यता सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी हुई है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी डॉ. अतुल फुलजेले ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में कोहरा अधिक घना और लंबे समय तक बना हुआ है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तानी तस्कर और असामाजिक तत्व ड्रोन के जरिए तस्करी की कोशिश कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए सीमा पर जवानों की संख्या बढ़ाई गई है और पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। आईजी ने बताया कि सर्दियों में कम विजिबिलिटी का फायदा उठाकर ड्रोन मूवमेंट बढ़ने की आशंका रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए सीमा क्षेत्र में 24 घंटे सघन निगरानी, नाइट विजन उपकरण, आधुनिक तकनीकी संसाधन और क्विक रिएक्शन टीमें तैनात की गई हैं। अटारी बॉर्डर पर डॉग स्क्वायड की टीमें भी सक्रिय कर दी गई हैं।
गांवों में जागरूकता अभियान
बीएसएफ द्वारा सरहदी गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। किसानों और स्थानीय लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है। आईजी डॉ. अतुल फुलजेले ने स्पष्ट किया कि ड्रोन के माध्यम से हथियार या नशीले पदार्थों की सप्लाई किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जाएगी। ड्रोन की हर गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश सभी यूनिटों को दिए गए हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। सीमा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे घने कोहरे और ठंड के बीच भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने चौकसी और सख्त कर दी है। अटारी बॉर्डर सहित सरहदी इलाकों में बीएसएफ जवान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं। धुंध के कारण घटती दृश्यता सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी हुई है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी डॉ. अतुल फुलजेले ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में कोहरा अधिक घना और लंबे समय तक बना हुआ है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तानी तस्कर और असामाजिक तत्व ड्रोन के जरिए तस्करी की कोशिश कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए सीमा पर जवानों की संख्या बढ़ाई गई है और पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। आईजी ने बताया कि सर्दियों में कम विजिबिलिटी का फायदा उठाकर ड्रोन मूवमेंट बढ़ने की आशंका रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए सीमा क्षेत्र में 24 घंटे सघन निगरानी, नाइट विजन उपकरण, आधुनिक तकनीकी संसाधन और क्विक रिएक्शन टीमें तैनात की गई हैं। अटारी बॉर्डर पर डॉग स्क्वायड की टीमें भी सक्रिय कर दी गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांवों में जागरूकता अभियान
बीएसएफ द्वारा सरहदी गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। किसानों और स्थानीय लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है। आईजी डॉ. अतुल फुलजेले ने स्पष्ट किया कि ड्रोन के माध्यम से हथियार या नशीले पदार्थों की सप्लाई किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जाएगी। ड्रोन की हर गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश सभी यूनिटों को दिए गए हैं।