{"_id":"686932a6ffc209f3bd0e9955","slug":"depression-pushed-him-into-the-quagmire-of-drugs-now-he-is-pulling-out-his-friends-ludhiana-news-c-16-1-pkl1066-754937-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: आओ तोड़ें नशे की बेड़ियां...\n\nडिप्रेशन ने नशे के दलदल धकेला, अब दोस्तों को बाहर निकाल रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: आओ तोड़ें नशे की बेड़ियां... डिप्रेशन ने नशे के दलदल धकेला, अब दोस्तों को बाहर निकाल रहा
विज्ञापन

-नशे में एक्सीडेंट से बिगड़ा दोस्त का मानसिक संतुलन तो लिया नशा छोड़ने का फैसला
-नशा छोड़ परिवार के साथ अमेरिका में खुशहाल जीवन जी रहा लुधियाना का युवक
-- -
कंवरपाल
हलवारा। जिस युवक को गांव के सैकड़ों युवा अपना रोल मॉडल मानते थे, वह एक दिन नशे के दलदल में बुरी तरह फंस गया। धीरे-धीरे नशे ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। संपन्न किसान परिवार का यह युवक पंजाब की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी के युवा संगठन का प्रधान था।
इसी दौरान एक मामले में थाना सुधार गए इस युवक ने पुलिस मुलाजिमों की वर्दी पर हाथ डाल दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। सुधार पुलिस ने युवक को खूब पीटा। पुलिस की पिटाई के बाद युवक डिप्रेशन में चला गया, जिससे वह हेरोइन का नशा करने लगा। युवक ने पहले घर और बाद में सभी दोस्तों-रिश्तेदारों से पैसे लेकर लाखों रुपये नशे में उड़ा दिए। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और लड़ाई-झगड़े के केस भी दर्ज हुए। पिता की मौत हो चुकी थी और मां व बहन के साथ उसका अमेरिका पीआर का केस फंसा हुआ था। मुकदमे चल रहे थे, जिसके चलते पूरा परिवार अमेरिका नहीं जा पा रहा था। एक बार नशे की हालत में बाइक एक्सीडेंट से उसके दोस्त के सिर पर गहरी चोट आई और उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया। इस घटना ने युवक को उसकी अंतरात्मा ने झकझोरा और उसने अपने अमेरिका रहते रिश्तेदारों से इलाज करवाने की बात की। उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ के पास पंजाब के एक रिहैब सेंटर में भर्ती करवाया गया। उसका इलाज छह महीने से अधिक चला। जब वह बाहर आया तो सेंटर ने उसका पहला जन्मदिन मनाया, क्योंकि ये उसका नया जन्म था। नशे के मामलों में जिला अदालत से भी उसे राहत मिल गई। इसके बाद वह मां और बहन के साथ अमेरिका पहुंच गया। आज वह युवक अमेरिका में अपना कारोबार कर रहा है और दोस्तों को नशे से बाहर निकाल रहा है।
दोस्तों के इलाज का खर्च भी उठाया
युवक ने अपने कई दोस्तों के इलाज का खर्च भी उठाया। आज भी वह अपने कई दोस्तों और समाजसेवी संस्थाओं को आर्थिक मदद भेज रहा है। आर्थिक तौर पर कमजोर कई दोस्तों का रिहैब सेंटर से इलाज भी करवाया है। युवक ने अपनी बहन की अमेरिका में शादी करवाई और अब परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा है। जिस दोस्त का हादसे में मानसिक संतुलन बिगड़ा था उसका इलाज भी करवा रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
-नशा छोड़ परिवार के साथ अमेरिका में खुशहाल जीवन जी रहा लुधियाना का युवक
कंवरपाल
हलवारा। जिस युवक को गांव के सैकड़ों युवा अपना रोल मॉडल मानते थे, वह एक दिन नशे के दलदल में बुरी तरह फंस गया। धीरे-धीरे नशे ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। संपन्न किसान परिवार का यह युवक पंजाब की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी के युवा संगठन का प्रधान था।
इसी दौरान एक मामले में थाना सुधार गए इस युवक ने पुलिस मुलाजिमों की वर्दी पर हाथ डाल दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। सुधार पुलिस ने युवक को खूब पीटा। पुलिस की पिटाई के बाद युवक डिप्रेशन में चला गया, जिससे वह हेरोइन का नशा करने लगा। युवक ने पहले घर और बाद में सभी दोस्तों-रिश्तेदारों से पैसे लेकर लाखों रुपये नशे में उड़ा दिए। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और लड़ाई-झगड़े के केस भी दर्ज हुए। पिता की मौत हो चुकी थी और मां व बहन के साथ उसका अमेरिका पीआर का केस फंसा हुआ था। मुकदमे चल रहे थे, जिसके चलते पूरा परिवार अमेरिका नहीं जा पा रहा था। एक बार नशे की हालत में बाइक एक्सीडेंट से उसके दोस्त के सिर पर गहरी चोट आई और उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया। इस घटना ने युवक को उसकी अंतरात्मा ने झकझोरा और उसने अपने अमेरिका रहते रिश्तेदारों से इलाज करवाने की बात की। उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ के पास पंजाब के एक रिहैब सेंटर में भर्ती करवाया गया। उसका इलाज छह महीने से अधिक चला। जब वह बाहर आया तो सेंटर ने उसका पहला जन्मदिन मनाया, क्योंकि ये उसका नया जन्म था। नशे के मामलों में जिला अदालत से भी उसे राहत मिल गई। इसके बाद वह मां और बहन के साथ अमेरिका पहुंच गया। आज वह युवक अमेरिका में अपना कारोबार कर रहा है और दोस्तों को नशे से बाहर निकाल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोस्तों के इलाज का खर्च भी उठाया
युवक ने अपने कई दोस्तों के इलाज का खर्च भी उठाया। आज भी वह अपने कई दोस्तों और समाजसेवी संस्थाओं को आर्थिक मदद भेज रहा है। आर्थिक तौर पर कमजोर कई दोस्तों का रिहैब सेंटर से इलाज भी करवाया है। युवक ने अपनी बहन की अमेरिका में शादी करवाई और अब परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा है। जिस दोस्त का हादसे में मानसिक संतुलन बिगड़ा था उसका इलाज भी करवा रहा है।