{"_id":"69245ab0b181f745cf0ae669","slug":"fatehgarh-sahib-mata-gujri-college-completes-isro-online-course-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"फतेहगढ़ साहिब: माता गुजरी कॉलेज ने इसरो का ऑनलाइन कोर्स पूरा, विद्यार्थियों को दिए प्रमाणपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहगढ़ साहिब: माता गुजरी कॉलेज ने इसरो का ऑनलाइन कोर्स पूरा, विद्यार्थियों को दिए प्रमाणपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगढ़ साहिब (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:46 PM IST
सार
माता गुजरी कॉलेज के भूगोल (जियोग्राफी) विभाग के विद्यार्थियों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) देहरादून द्वारा आयोजित “ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम” ऑनलाइन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया।
विज्ञापन
इसरो कोर्स के प्रमाणपत्रों के साथ जियोग्राफी विभाग के विद्यार्थी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
माता गुजरी कॉलेज के भूगोल (जियोग्राफी) विभाग के विद्यार्थियों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) देहरादून द्वारा आयोजित “ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम” ऑनलाइन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया। यह कोर्स इसरो के डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (IIRS) देहरादून द्वारा संचालित किया गया।
Trending Videos
कोर्स के दौरान देश के प्रमुख वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों को ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम तकनीक के सिद्धांतों, कार्यप्रणाली, नेविगेशन, रिमोट सेंसिंग तथा आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसके उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की। लेज के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ. कश्मीर सिंह ने जियोग्राफी विभाग के विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने पर बधाई देते हुए उनके खगोल विज्ञान के प्रति उत्साह की सराहना की। विभागाध्यक्ष डॉ अनुप्रीत सिंह टिवाणा ने विद्यार्थियों को ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और खगोल विज्ञान तथा भूं जानकारी तकनीक के बढ़ते अवसरों को तलाशते रहने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्स कोऑर्डिनेटर एवं जियोग्राफी विभाग के प्रो लवप्रीत सिंह ने छात्रों को रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑनलाइन परीक्षा तक निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इसरो हर वर्ष बिना किसी शुल्क के ऐसे शैक्षणिक कोर्स आयोजित करता है, जो फिजिक्स, एग्रीकल्चर, लाइफ साइंस और जियोग्राफी के विद्यार्थियों को रिमोट सेंसिंग, जियो-इन्फॉर्मेटिक्स और GNSS तकनीक में विशेषज्ञता हासिल करने का सुनहरा अवसर देते हैं। इस अवसर पर विभाग की छात्रा मनजोेत कौर ने कहा कि पूरे कोर्स के दौरान उसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा बनना उसके लिए गर्व की बात है।
इसरो द्वारा कोमलप्रीत कौर, मनजोेत कौर, रशनीत कौर, जसप्रीत कौर, हरमनप्रीत कौर, जस्किरन कौर, गुरसिमरनजीत, कमलदीप कौर, रजत कुमार, आदि, अनमोलजीत सिंह, जशनप्रीत सिंह, बरिंदर सिंह और जगजीत सिंह सहित कई विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।