{"_id":"6924567cff287607850b323d","slug":"video-13-booked-in-jagraon-sohiya-village-for-brawl-protest-held-over-lack-of-arrests-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"जगरांव के गांव सोहिया में झगड़े मामले में 13 पर केस, गिरफ्तारी न होने पर दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगरांव के गांव सोहिया में झगड़े मामले में 13 पर केस, गिरफ्तारी न होने पर दिया धरना
जगरांव के गांव सोहिया में कुछ दिन पहले हुए झगड़े के मामले में महिला की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने सरपंच समेत 13 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि लंबे समय तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण कई जत्थेबंदियों ने थाना सदर के बाहर धरना लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाई लालो लोक मंच, मनरेगा अधिकार आंदोलन पंजाब, लाल झंडा पंजाब भट्ठा मजदूर यूनियन, सत्कार कमेटी, मजदूर संघर्ष कमेटी समेत अन्य संगठनों के नेता बड़ी संख्या में पहुंचे।
धरने में पूर्व विधायक तरसेम जोधां, प्रकाश सिंह हिस्सोवाल, चरणजीत सिंह, शिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह ढोलन, भरपुर सिंह छज्जावाल और हुकमराज देहड़का शामिल हुए।
नेताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार में आम लोग इंसाफ के लिए धक्के खाने को मजबूर हैं, जबकि आरोपी पुलिस की "छत्रछाया" में खुले घूम रहे हैं। जत्थेबंदियों ने मांग की कि आरोपियों पर बीएनएस की धारा 118 भी लगाई जाए।
इस मौके पर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि तीन दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उधर, शिष्टमंडल ने एसएमओ गुरबिंदर कौर से सिविल अस्पताल जगराओं में मुलाकात की। एसएमओ ने बताया कि डॉक्टर छुट्टी पर हैं और 26 नवंबर को डॉक्टरों का पैनल पीड़ितों की जांच के लिए बनाया जाएगा।
अंत में एक्शन कमेटी ने बैठक कर चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को समय पर इंसाफ नहीं मिला तो गांव-गांव रैलियां की जाएंगी और कड़ा संघर्ष किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जगराओं पुलिस प्रशासन की होगी।
जगराओं के गांव सोहिया में 7 नवंबर की देर रात एक महिला पर किए गए हमले के मामले में थाना सदर पुलिस ने सरपंच समेत 13 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला मनप्रीत कौर ने पुलिस को बताया कि वह रात को घर के बाहर लकड़ियां (बालन) इकट्ठी कर रही थी। इसी दौरान माना वाला चौक पर खड़े आरोपी उसे देखकर गाली-गलौच और अश्लील इशारे करने लगे। जब वह विरोध करने गई तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। तलवारों से किए गए हमले में वह जमीन पर गिर गई और उसके सिर, दोनों बाहों और पैर पर गंभीर चोटें आईं।
महिला ने बताया कि इसी दौरान मौके पर सरपंच कुलवंत सिंह और उसके पिता सुरजीत सिंह भी पहुंचे। आरोप है कि सरपंच ने भी हमला किया जबकि उसके पिता ने महिला के कपड़े तक फाड़ दिए। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया।
पुलिस ने जांच के बाद गांव सोहिया के सरपंच कुलवंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, करनप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, नारंग सिंह, सुरजीत सिंह, बबलू, गुरपिंदर सिंह, हाकम सिंह, रणजीत सिंह, हरमेल सिंह, अमृतपाल सिंह और अर्शदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।