{"_id":"692443cb5900ccd4d203e51d","slug":"seminar-dedicated-to-martyrdom-day-of-guru-tegh-bahadur-ji-in-sd-collage-barnala-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barnala News: गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित सेमिनार, वक्ताओं ने साझा किए विचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barnala News: गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित सेमिनार, वक्ताओं ने साझा किए विचार
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:08 PM IST
सार
एसडी कॉलेज बरनाला में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस विभाग द्वारा करवाया गया।
विज्ञापन
सेमिनार के दौरान वक्ता।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एसडी कॉलेज बरनाला में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस विभाग द्वारा करवाया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मीरी पीरी खालसा कॉलेज, भदौड़ के प्रिंसिपल डॉ. मालविंदर सिंह उपस्थित हुए।
Trending Videos
उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादुर जी के जन्म, बचपन, शिक्षा, गुरुगद्दी, शिक्षाओं, गुरबाणी और शहादत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की शहादत दुनिया में पहली ऐसी शहादत है, जो किसी दूसरे धर्म की रक्षा के लिए दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने विद्यार्थियों को सरकार और एसजीपीसी द्वारा आयोजित 350वें शहीदी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपने इतिहास से जुड़ाव महसूस कर सकें। इस अवसर पर इतिहास विभाग की डॉ. सतपाल कौर ने भी गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से संबंधित अपने विचार साझा किए।