{"_id":"67923f691a7147f04a058644","slug":"friendship-while-playing-pubg-game-fraud-with-girl-from-ludhiana-2025-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्ती: लुधियाना की युवती के साथ हो गया खेल... मध्यप्रदेश के युवक के जाल में ऐसे फंसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्ती: लुधियाना की युवती के साथ हो गया खेल... मध्यप्रदेश के युवक के जाल में ऐसे फंसी
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 23 Jan 2025 06:39 PM IST
सार
पंजाब के लुधियाना की युवती की पबजी खेलते-खेलते एक युवक के साथ दोस्ती महंगी पड़ गई। युवती की मध्यप्रदेश के युवक के साथ दोस्ती हुई थी, लेकिन युवक धोखेबाज निकला और उसने युवती को ब्लैकमेल किया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पबजी गेम का नाम सुनते ही लोगों के जहन में सबसे पहले सीमा हैदर का नाम आता है। क्योंकि सीमा हैदर अपना मुल्क पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान पहुंच गई थी। पबजी खेलते-खेलते दोस्ती, फिर नंबर एक्सचेंज हुए और फिर दोनों के बीच बातें होने लगी। ऐसा ही कुछ मामला पंजाब के लुधियाना में भी हुआ है, लेकिन यहां न तो किसी ने घर छोड़ा और न ही साथ जीने-मरने के वादे किए। लेकिन लुधियाना की युवती ठगी का शिकार हो गई।
Trending Videos
दरअसल पबजी गेम के जरिये युवती की मध्यप्रदेश के एक युवक के साथ दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद एक दूसरे के नंबर भी एक्सचेंज हुए। दोनों के बीच बातें होने लगी। लेकिन युवती को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई है वह उसके साथ धोखा देगा। क्योंकि युवक ने युवती की फोटो और वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल किया। इसके बाद ठगी का खेल शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
लुधियाना के रिशी नगर की रहने वाली युवती के भाई राहुल ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की। पुलिस की तरफ से मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। इसके बाद थाना साइबर सेल की टीम ने मध्यप्रदेश के रहने वाले मनोज प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक युवती सोशल मीडिया के जरिये पबजी गेम खेलती थी और 2020 में उसकी दोस्ती आरोपी मनोज प्रजापति के साथ हो गई। इसी दौरान आरोपी ने युवती के फोटो और वीडियो बना ली जिसे वह अश्लीलता के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करता रहा और बदनाम करता रहा। आरोपी ने ऐसा कर पीड़िता से 41 हजार रुपये की भी ऐंठ लिए। इसके बाद कमिश्रेट पुलिस ने जांच की तो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पबजी गेम में वॉयस चैट फीचर
- इस गेम का सबसे खास फीचर है वॉयस चैट, जो गेम के दौरान आसानी से पार्टनर से बात करने की अनुमति देता है।
- अपने स्मार्टफोन पर PUBG मोबाइल लॉन्च करें
- मैच शुरू करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
- एक बार जब आप गेम में हों, तो मिनिमैप के बगल में माइक बटन दबाकर अपने माइक्रोफोन को ऑन कर दें
- अपने साथी की आवाज सुनने के लिए साउंड ऑप्शन को ऑन कर दें