{"_id":"6943bb0be2747513e804dc3a","slug":"halwara-airport-inauguration-stalled-due-to-credit-war-overgrown-with-weeds-2025-12-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Halwara: क्रेडिट वार में लटका एयरपोर्ट का उद्घाटन, उगी जंगली घासफूस; 50 से अधिक डेडलाइन निकली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Halwara: क्रेडिट वार में लटका एयरपोर्ट का उद्घाटन, उगी जंगली घासफूस; 50 से अधिक डेडलाइन निकली
कंवरपाल, संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 18 Dec 2025 02:15 PM IST
सार
पिछले 2 साल में 50 से अधिक डेडलाइन निकल चुकी है और अभी भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हलवारा के शुरू होने का अता पता नहीं है।
विज्ञापन
बदहाल हलवारा एयरपोर्ट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हलवारा केंद्र और पंजाब सरकार के बीच चल रही क्रेडिट वार के कारण शुरू नहीं हो रहा। हालात ये हैं कि रखरखाव के अभाव में एयरपोर्ट के गार्डन नष्ट हो रहे हैं और वहां जंगली घासफूस उग आई है। जब कभी पंजाब या केंद्र सरकार के किसी प्रतिनिधि को एयरपोर्ट का दौरा करने आना होता है तो टर्मिनल इमारत की सफाई कर दी जाती है।
पिछले दिनों एयरपोर्ट की कमान लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी को सौंप देने के बाद 54 सदस्यीय सुरक्षा दल और अन्य विभागों को तैनात करने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज भी पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह की अगुवाई में सिर्फ 4 मुलाजिम ही सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। पिछले 2 साल में 50 से अधिक डेडलाइन निकल चुकी है और अभी भी इसके शुरू होने का अता पता नहीं है।
Trending Videos
पिछले दिनों एयरपोर्ट की कमान लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी को सौंप देने के बाद 54 सदस्यीय सुरक्षा दल और अन्य विभागों को तैनात करने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज भी पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह की अगुवाई में सिर्फ 4 मुलाजिम ही सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। पिछले 2 साल में 50 से अधिक डेडलाइन निकल चुकी है और अभी भी इसके शुरू होने का अता पता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एयरपोर्ट का संचालन लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी को सौंप देने के बाद वीरवार को पीडब्ल्यूडी ग्लाडा सिविल प्रशासन और अन्य भागीदार विभागों के अधिकारियों ने एयरपोर्ट का दौरा किया। डीसी हिमांशु जैन के इंतजार में सुबह 11 बजे से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे अधिकारियों को एक बजे उनका दौरा रद्द हो जाने की सूचना दी गई। सवा एक बजे मुख्यमंत्री कार्यालय की विशेष अफसर एसडीएम उपिंदरजीत कौर बराड़ एयरपोर्ट पहुंची और जायजा लिया। खास बात ये कि एयरपोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर(सीइओ) जागीर सिंह ने एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने की कोई भी तारीख या समय सीमा की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया है।
साहनेवाल एयरपोर्ट के निदेशक और हलवारा के सीईओ जागीर सिंह ने कहा कि अब एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी को दे दिया गया है और इसका संचालन कब शुरू होगा वही बता सकते हैं।
विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों ने ऑफ दी रिकॉर्ड बताया कि सारा मामला क्रेडिट लेने की दौड़ के कारण अटका है। पंजाब सरकार इसका श्रेय लेना चाहती है लेकिन पंजाब भाजपा को ये गवारा नहीं है।
27 जुलाई और 20 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करने का कार्यक्रम रद्द हो चुका है। उन्हें बताया गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन का समय देने के बाद ही एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकेगा। नागरिक उड्ड्यन मंत्री राम मोहन नायडू और केंद्रीय रेल राज मंत्री रवनीत बिट्टू, पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ और कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा के साथ दिल्ली से एयर इंडिया विस्तारा की फ्लाइट से भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा के रनवे पर उतरेंगे और उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।
पंजाब सरकार को इस बात का आभास है कि उद्घाटन समारोह में उनकी लीडरशिप को समारोह स्थल की दूसरी कतार में बिठाया जा सकता है जो मुख्यमंत्री भगवंत मान को कतई मंजूर नहीं है। 2019 से बन रहे एयरपोर्ट का टर्मिनल, सब स्टेशन, जन सुविधाएं, पार्किंग, एप्रन, अंदरूनी सड़के, लाइटिंग सिस्टम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गार्डन आदि बने काफी समय बीत चुका है। सिविल एयरपोर्ट के टैक्सीवे को सेना की हवाई पट्टी से जोड़ दिया गया है।
साहनेवाल एयरपोर्ट के निदेशक और हलवारा के सीईओ जागीर सिंह ने कहा कि अब एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी को दे दिया गया है और इसका संचालन कब शुरू होगा वही बता सकते हैं।
विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों ने ऑफ दी रिकॉर्ड बताया कि सारा मामला क्रेडिट लेने की दौड़ के कारण अटका है। पंजाब सरकार इसका श्रेय लेना चाहती है लेकिन पंजाब भाजपा को ये गवारा नहीं है।
27 जुलाई और 20 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करने का कार्यक्रम रद्द हो चुका है। उन्हें बताया गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन का समय देने के बाद ही एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकेगा। नागरिक उड्ड्यन मंत्री राम मोहन नायडू और केंद्रीय रेल राज मंत्री रवनीत बिट्टू, पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ और कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा के साथ दिल्ली से एयर इंडिया विस्तारा की फ्लाइट से भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा के रनवे पर उतरेंगे और उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।
पंजाब सरकार को इस बात का आभास है कि उद्घाटन समारोह में उनकी लीडरशिप को समारोह स्थल की दूसरी कतार में बिठाया जा सकता है जो मुख्यमंत्री भगवंत मान को कतई मंजूर नहीं है। 2019 से बन रहे एयरपोर्ट का टर्मिनल, सब स्टेशन, जन सुविधाएं, पार्किंग, एप्रन, अंदरूनी सड़के, लाइटिंग सिस्टम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गार्डन आदि बने काफी समय बीत चुका है। सिविल एयरपोर्ट के टैक्सीवे को सेना की हवाई पट्टी से जोड़ दिया गया है।