सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Investigation intensifies in fraud case involving former IG; more than 20 bank accounts frozen.

पंजाब में पूर्व आईजी से ठगी: 20 बैंक खाते फ्रीज, व्हाट्सएप ग्रुप एफ 777 वेल्थ इक्विटी रिसर्च भी रडार पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब) Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 24 Dec 2025 09:46 PM IST
सार

पूर्व आईजी ने अपने नोट में दो प्रमुख साइबर ठग रजत वर्मा व मीना भट्ट का नाम लिखा था। पूर्व आईजी की ओर से इन ठगों के साथ की गई चैट की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
Investigation intensifies in fraud case involving former IG; more than 20 bank accounts frozen.
पूर्व आईजी अमर सिंह चहल। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटियाला में पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल की ओर से खुद को गोली मारने के मामले में साइबर क्राइम सेल ने जांच तेज कर दी है। पूर्व आईजी की ओर से मुहैया कराई डिटेल के आधार पर इस पूरी जालसाजी से जुड़े 20 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज किया गया है।
Trending Videos


इन बैंक खातों में पैसों का लेन-देन किया गया है जिसकी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। इसके साथ ही पूर्व आईजी ने अपने नोट में दो प्रमुख साइबर ठग रजत वर्मा व मीना भट्ट का नाम लिखा था। पूर्व आईजी की ओर से इन ठगों के साथ की गई चैट की जांच की जा रही है। रजत वर्मा ने खुद को डीबीएस बैंक के सीईओ के तौर पर पेश किया था जबकि मीना भट्ट ने खुद को रजत वर्मा का असिस्टेंट दिखाया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस की ओर से यह भी पता लगाया जा रहा है कि आईजी को इन ठगों ने जो अपनी पहचान बताई वह सही है भी या नहीं। इसके साथ ही पूर्व आईजी जिस व्हाट्सएप ग्रुप एफ 777 वेल्थ इक्विटी रिसर्च ग्रुप से जुड़े थे उस ग्रुप में खुद को निवेशक दिखाकर जुड़ने वाले कईं लोग इस पूरे जालसाजी के रैकेट का हिस्सा ही थे। पूर्व आईजी ने भी इस संबंधी अपने नोट में आशंका जताई थी।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने वालों ने दिया अधिक मुनाफे का लालच 

पूर्व आईजी ने लिखा था कि जब भी कोई डीबीएस सिस्टम को लेकर शक जताता था या फिर सवाल पूछता था तो जालसाजों की तरफ से जवाब देने से पहले कई निवेशक ही सारे ट्रेडिंग प्रोग्राम के समर्थन में आगे आकर इसे 100 फीसदी कानूनी बताने लगते थे। पूर्व आईजी की ओर से दी इस जानकारी को आधार बनाकर पुलिस की ओर से उक्त व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े सभी लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। 

इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने वाले लोगों को अधिक मुनाफे देने का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये का निवेश करा लिया जाता था। बाद में पैसे वापस नहीं किए जाते थे। पूर्व आईजी चहल भी करीब 8.10 करोड़ की साइबर ठगी का शिकार हुए जिसमें से 7.5 करोड़ रुपये उन्होंने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से उधार ले रखे थे। चहल ने अपने नोट में खुद माना है कि वह लालच में फंस गए और अब वह अपना चेहरा किसी को दिखाने के लायक नहीं रहे हैं।

चहल की इमरजेंसी सर्जरी सफल

पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल का पटियाला के एक प्राइवेट अस्पताल में इमरजेंसी कार्डियो-थोरेसिक सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। चहल के सीने के बाईं ओर गोली लगी थी और गोली पीठ से बाहर निकली थी, जिससे लगभग 1.5 लीटर खून बह गया। डॉ. सिद्धार्थ गर्ग के नेतृत्व में मल्टीडिसिप्लिनरी टीम ने 3-4 घंटे की जटिल सर्जरी में फटे फेफड़े की मरम्मत और पसलियों के फ्रैक्चर ठीक किए। सर्जरी के बाद चहल वेंटिलेटर से हटा दिए गए हैं और उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि फर्स्ट एड और समय पर इमरजेंसी उपचार ने उनकी जान बचाई। फिलहाल चहल नरम भोजन ले रहे हैं और पूरी तरह ठीक होने में लगभग एक सप्ताह लग सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed