{"_id":"697d8bb8f79582435c0ca0dc","slug":"irb-jawan-committed-suicide-in-halwara-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Halwara: आईआरबी के जवान ने सरकारी असले से गोली मार की आत्महत्या, तरस के आधार पर मिली थी नौकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Halwara: आईआरबी के जवान ने सरकारी असले से गोली मार की आत्महत्या, तरस के आधार पर मिली थी नौकरी
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
कांस्टेबल अनोज मसीह को कुछ समय पहले ही पिता की जगह तरस के आधार पर नौकरी मिली थी और वह गुरदासपुर का रहने वाला था।
suicide
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना फिरोजपुर राष्ट्रीय मार्ग पर आरएसी लग्जरी कार शोरूम में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात आईआरबी के 24 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल ने शुक्रवार रात करीब एक बजे अपने सरकारी असले से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
कांस्टेबल अनोज मसीह को कुछ समय पहले ही पिता की जगह तरस के आधार पर नौकरी मिली थी और वह गुरदासपुर का रहने वाला था। गोली चलने की आवाज सुनकर जब साथी पुलिसकर्मी पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। खून से लथपथ सिपाही अनोज मसीह कार की सीट पर औंधे मुंह गिरा पड़ा था।
हालांकि मामले में दो तरह के पक्ष सामने आ रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि एसएलआर राइफल के साथ मजाक में की गई छेड़छाड़ के चलते गोली चल गई जो अनोज मसीह के लिए जानलेवा साबित हुई। साथी पुलिस कर्मी ने तुरंत अपनी बटालियन और थाना दाखा समेत पुलिस हेडक्वार्टर को सूचना दी।
दाखा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा करने के बाद उसे सिविल अस्पताल लुधियाना भेज दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा और रिपोर्ट में घटना की वजह का भी खुलासा हो जाएगा। घटनास्थल पर फॉरेंसिक माहिरों की टीम ने भी सैंपल लिए हैं और पुलिस कर्मी की मौत पर उच्च स्तरीय जांच बिठा दी गई है।
जानकारी के अनुसार आरएसी लग्जरी कार शोरूम के मालिक को 14 जनवरी को रंगदारी के लिए धमकी मिली थी। जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने 16 जनवरी को आरएसी मालिक को चार सुरक्षाकर्मी अलॉट कर दिए थे। दो सुरक्षाकर्मी घर और दो शोरूम पर तैनात थे। शुक्रवार रात अनोज मसीह अपने साथी सुरक्षाकर्मी के साथ शोरूम पर ड्यूटी के दौरान कार में बैठा था। देर रात उसने अपने साथी को पीने का पानी लाने को कहा। जब साथी पुलिसकर्मी पानी लेने गया तो अनोज ने अपने सरकारी असले से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Trending Videos
कांस्टेबल अनोज मसीह को कुछ समय पहले ही पिता की जगह तरस के आधार पर नौकरी मिली थी और वह गुरदासपुर का रहने वाला था। गोली चलने की आवाज सुनकर जब साथी पुलिसकर्मी पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। खून से लथपथ सिपाही अनोज मसीह कार की सीट पर औंधे मुंह गिरा पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि मामले में दो तरह के पक्ष सामने आ रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि एसएलआर राइफल के साथ मजाक में की गई छेड़छाड़ के चलते गोली चल गई जो अनोज मसीह के लिए जानलेवा साबित हुई। साथी पुलिस कर्मी ने तुरंत अपनी बटालियन और थाना दाखा समेत पुलिस हेडक्वार्टर को सूचना दी।
दाखा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा करने के बाद उसे सिविल अस्पताल लुधियाना भेज दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा और रिपोर्ट में घटना की वजह का भी खुलासा हो जाएगा। घटनास्थल पर फॉरेंसिक माहिरों की टीम ने भी सैंपल लिए हैं और पुलिस कर्मी की मौत पर उच्च स्तरीय जांच बिठा दी गई है।
जानकारी के अनुसार आरएसी लग्जरी कार शोरूम के मालिक को 14 जनवरी को रंगदारी के लिए धमकी मिली थी। जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने 16 जनवरी को आरएसी मालिक को चार सुरक्षाकर्मी अलॉट कर दिए थे। दो सुरक्षाकर्मी घर और दो शोरूम पर तैनात थे। शुक्रवार रात अनोज मसीह अपने साथी सुरक्षाकर्मी के साथ शोरूम पर ड्यूटी के दौरान कार में बैठा था। देर रात उसने अपने साथी को पीने का पानी लाने को कहा। जब साथी पुलिसकर्मी पानी लेने गया तो अनोज ने अपने सरकारी असले से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
