सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Know about KL Sharma, congress candidate from Amethi

KL Sharma: अमेठी से मैदान में उतरे लुधियाना के किशोरी लाल, वफादारी से बने गांधी परिवार के विश्वासपात्र

राजीव शर्मा, संवाद, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 06 May 2024 10:27 AM IST
सार

किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से चुनाव लड़ने का यह मुकाम यूं ही नहीं हासिल हुआ। उन्होंने अपनी मेहनत एवं वफादारी के चलते गांधी परिवार का विश्वास जीता और उनके परिवार के सदस्य की तरह ही हो गए। किशोरी लाल कभीकभार अपने कारोबार के सिलसिले में लुधियाना आते हैं, लेकिन सालों से उनका ज्यादातर वक्त दिल्ली, अमेठी और रायबरेली में ही गांधी परिवार के कामकाज देखने और लोगों के साथ संपर्क में ही बीत रहा है।

विज्ञापन
Know about KL Sharma, congress candidate from Amethi
राहुल गांधी के साथ केएल शर्मा। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लगभग चालीस साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लुधियाना निवासी किशोरी लाल शर्मा को यूथ कांग्रेस में कोऑर्डिनेटर बनाया था और इसके बाद शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे आज गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार बने हैं। 

Trending Videos


बेटे के कांग्रेस उम्मीदवार बनते ही शर्मा का पूरा परिवार अमेठी रवाना हो गया है और वहां पर किशोरी लाल के चुनाव प्रचार की कमान संभालेगा। किशोरी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं वह भी देश की प्रतिष्ठित सीट अमेठी से। 
विज्ञापन
विज्ञापन


लुधियाना के शिवाजी नगर निवासी किशोरी लाल स्नातक की डिग्री लेने के बाद ही दिल्ली चले गए थे। उसके बाद वे गांधी परिवार के लगातार करीबी होते गए। बताया जाता है कि राजीव गांधी ने किशोरी लाल को कई जिम्मेदारियां दी थी। जिनको उन्होंने बखूबी निभाया। इसीलिए वे उनके चहेते बन गए। सोनिया गांधी ने उनको रायबरेली से सांसद प्रतिनिधि भी बनाया था। राजीव गांधी के निधन के बाद ही वे गांधी परिवार के और करीब आ गए थे। उन्होंने रायबरेली और अमेठी में पूरी जिम्मेदारी के साथ गांधी परिवार के लिए काम किया।

शर्मा का परिवार मूलत: होशियारपुर के गांव भवानीपुर का है। उनके पिता अमरनाथ शर्मा का मालेरकोटला में बेकरी का काम था। उसके बाद उनके पिता परिवार समेत लुधियाना आकर बस गए। वे अपने परिवार के साथ कारोबार में भी सक्रिय रहते थे। किशोरी लाल शर्मा का जन्म अक्तूबर 1950 में मालेरकोटला में ही हुआ था। उनका विवाह वर्ष 1992 में किरण बाला के साथ हुआ था।

किशोरी के कारोबार को अब उनकी पत्नी संभालती हैं। उनकी दो बेटियां हैं। एक का विवाह हो गया, जबकि दूसरी दिल्ली में नौकरी करती हैं।
फरवरी 2022 में जब राहुल गांधी लुधियाना आए थे तो किशोरी लाल के घर पर भी गए थे। वहां पर परिवार के सदस्यों से मिले थे। किशोरी के चचेरे भाई राम पाल शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि वे अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं। पांच दिन पहले किशोरी लुधियाना में ही थे। हाईकमान से संकेत मिलने के बाद वे सीधे दिल्ली चले गए। राहुल गांधी की भारत बचाओ यात्रा जब लुधियाना पहुंची थी तो भी राहुल एवं किशोरी साथ साथ ही थे। साफ है कि गांधी परिवार और दस जनपथ पर किशोरी लाल शर्मा की पूरी पैठ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed