{"_id":"6946aab3285d08a7e40832f9","slug":"liberals-all-india-hockey-tournament-in-nabha-eme-jalandhar-and-lovely-university-reach-the-final-ludhiana-news-c-284-1-ptl1001-10465-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाभा में लिबरल्स ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट: ईएमई जालंधर और लवली यूनिवर्सिटी पहुंचीं फाइनल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाभा में लिबरल्स ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट: ईएमई जालंधर और लवली यूनिवर्सिटी पहुंचीं फाइनल
विज्ञापन
विज्ञापन
-सेमीफाइनल में ईएमई ने आर्मी इलेवन को 2-0 और लवली यूनिवर्सिटी ने साई इंफाल को 1-0 से हराया
-- -
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। नाभा के पीपीएस हॉकी ग्राउंड में खेले जा रहे 48वें जीएस बैंस लिबरल्स ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में ईएमई जालंधर और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा।
सेमीफाइनल में ईएमई जालंधर ने आर्मी इलेवन को 2-0 से हराया। ईएमई ने शुरुआती मिनटों से खेल पर कब्जा जमाया और छठे मिनट में शॉर्ट कॉर्नर से गोल कर बढ़त बनाई। आर्मी इलेवन ने हाफ में आठ शॉर्ट कॉर्नर हासिल किए, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। ईएमई ने 59वें मिनट में अमनजोत के शॉर्ट कॉर्नर को गोल में बदलकर जीत पक्की की।
दूसरे सेमीफाइनल में लवली यूनिवर्सिटी ने साई इंफाल को 1-0 से हराया। दोनों टीमों ने शुरुआती समय में कई मौके बनाए, लेकिन गोल नहीं हो सका। 42वें मिनट में शिवम राणा ने सटीक ड्राइव से गोल कर लवली यूनिवर्सिटी को फाइनल में पहुंचा दिया।
मैचों की अध्यक्षता तीन बार के ओलंपियन ब्रिगेडियर हरचरण सिंह और मलकीत एग्रो टेक के एमडी चरण सिंह ने की। मौके पर अभिनेता हॉबी धालीवाल भी मौजूद रहे। फाइनल में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मैच की अध्यक्षता करेंगे और विजेता टीम को पुरस्कार वितरित करेंगे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। नाभा के पीपीएस हॉकी ग्राउंड में खेले जा रहे 48वें जीएस बैंस लिबरल्स ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में ईएमई जालंधर और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा।
सेमीफाइनल में ईएमई जालंधर ने आर्मी इलेवन को 2-0 से हराया। ईएमई ने शुरुआती मिनटों से खेल पर कब्जा जमाया और छठे मिनट में शॉर्ट कॉर्नर से गोल कर बढ़त बनाई। आर्मी इलेवन ने हाफ में आठ शॉर्ट कॉर्नर हासिल किए, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। ईएमई ने 59वें मिनट में अमनजोत के शॉर्ट कॉर्नर को गोल में बदलकर जीत पक्की की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे सेमीफाइनल में लवली यूनिवर्सिटी ने साई इंफाल को 1-0 से हराया। दोनों टीमों ने शुरुआती समय में कई मौके बनाए, लेकिन गोल नहीं हो सका। 42वें मिनट में शिवम राणा ने सटीक ड्राइव से गोल कर लवली यूनिवर्सिटी को फाइनल में पहुंचा दिया।
मैचों की अध्यक्षता तीन बार के ओलंपियन ब्रिगेडियर हरचरण सिंह और मलकीत एग्रो टेक के एमडी चरण सिंह ने की। मौके पर अभिनेता हॉबी धालीवाल भी मौजूद रहे। फाइनल में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मैच की अध्यक्षता करेंगे और विजेता टीम को पुरस्कार वितरित करेंगे।