{"_id":"690b88212168c9e6e3019262","slug":"man-arrested-for-killing-woman-and-her-two-children-bernala-news-c-65-1-bnl1001-101068-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: महिला और उसके दो बच्चों का हत्यारोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: महिला और उसके दो बच्चों का हत्यारोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बरनाला। महिला और उसके दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह कबूला है कि उसने 20 लाख रुपये के लेनदेन में तीनों को भाखड़ा नहर में फेंक दिया था।
बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि 26 अक्तूबर को सेखा गांव की किरनजीत कौर (45), उसकी बेटी सुखचैनप्रीत कौर (25) और बेटा हरमनजीत सिंह (22) लापता हो गए थे। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर गांव के ही कुलवंत सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने तीनों की हत्या करने की बात कबूल ली।
एसएसपी ने बताया कि हत्याओं के पीछे 20 लाख रुपये का विवाद था। जांच में सामने आया कि आरोपी का महिला के साथ नजदीकी संबंध था। कुछ समय पहले महिला ने अपनी जमीन 20 लाख रुपये में बेची थी और यह रकम उसने कुलवंत सिंह को दे दी थी। जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी ने महिला और उसके दोनों बच्चों को धार्मिक यात्रा पर चलने के लिए कहा। यात्रा से लौटते समय पटियाला के नजदीक भाखड़ा नहर पर पूजा सामग्री विसर्जित करने के बहाने उन्हें नहर किनारे ले गया और मौके पर तीनों को धक्का देकर नहर में फेंक दिया। तीनों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कुलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
बरनाला। महिला और उसके दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह कबूला है कि उसने 20 लाख रुपये के लेनदेन में तीनों को भाखड़ा नहर में फेंक दिया था।
बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि 26 अक्तूबर को सेखा गांव की किरनजीत कौर (45), उसकी बेटी सुखचैनप्रीत कौर (25) और बेटा हरमनजीत सिंह (22) लापता हो गए थे। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर गांव के ही कुलवंत सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने तीनों की हत्या करने की बात कबूल ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी ने बताया कि हत्याओं के पीछे 20 लाख रुपये का विवाद था। जांच में सामने आया कि आरोपी का महिला के साथ नजदीकी संबंध था। कुछ समय पहले महिला ने अपनी जमीन 20 लाख रुपये में बेची थी और यह रकम उसने कुलवंत सिंह को दे दी थी। जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी ने महिला और उसके दोनों बच्चों को धार्मिक यात्रा पर चलने के लिए कहा। यात्रा से लौटते समय पटियाला के नजदीक भाखड़ा नहर पर पूजा सामग्री विसर्जित करने के बहाने उन्हें नहर किनारे ले गया और मौके पर तीनों को धक्का देकर नहर में फेंक दिया। तीनों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कुलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।