सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Prakash Parv of Guru Nanak Dev Ji was celebrated with devotion in Jatindra Green Field School

Ludhiana: जतिंदरा ग्रीन फील्ड स्कूल में श्रद्धा से मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 06 Nov 2025 01:06 PM IST
सार

विद्यालय के अध्यक्ष डॉ एच एस धालीवाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने नाम जपो किरत करो अर्थात् परमात्मा का नाम जपो मेहनत करके खाओ और जो परमात्मा ने दिया है उसे आपस में बांटकर खाओ का संदेश दिया। 
 

विज्ञापन
Prakash Parv of Guru Nanak Dev Ji was celebrated with devotion in Jatindra Green Field School
जतिंदरा ग्रीनफील्ड स्कूल गुरुसर सुधार में मनाया गया गुरुपर्व - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जतिंदरा ग्रीनफील्ड स्कूल गुरुसर सुधार में श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरे सप्ताह प्रात कालीन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों के साथ श्री गुरु नानक देव के जीवन से संबंधित बातें सांझा की गई।
Trending Videos


कार्यक्रम का प्रारंभ मूल मंत्र का जाप कर करवाया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने विचारों के माध्यम से श्री गुरु नानक देव के बचपन, जीवन, विचारधारा मानवता के कल्याण हेतु  पूर्ण जीवन जीने की शिक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद जपजी साहिब, चौपाई साहिब व आनंद साहिब का पाठ किया गया। विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव से संबंधित विभिन्न शबद कीर्तन किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित अनेक प्रेरणादाई प्रसंग सुनकर गुरुजी के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा ली। इसके बाद विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा शबद कीर्तन किया गया और तीन समूह में अंतर सदनीय शब्द गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ एच एस धालीवाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने नाम जपो किरत करो अर्थात् परमात्मा का नाम जपो मेहनत करके खाओ और जो परमात्मा ने दिया है उसे आपस में बांटकर खाओ का संदेश दिया। 

स्कूल की प्रबंध संचालक डॉ मनप्रीत कौर धालीवाल एवं प्रिंसिपल चंद्रशेखर  ने कहा कि गुरु नानक देव जी की जयंती को मनाना तभी सार्थक सिद्ध होगा जब हम उनके बताए हुए रास्ते को अपनाकर संपूर्ण जगत का भला करते हुए परोपकार करते रहें। अंत में अध्यापकों व विद्यार्थियों के सहयोग से सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को प्रसाद वितरित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed