{"_id":"690b892eea36c4466e0da34a","slug":"two-associates-of-gangster-gurlal-arrested-in-firing-case-khanna-news-c-79-1-spkl1016-100769-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: गैंगस्टर गुरलाल के दो साथी फायरिंग केस में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: गैंगस्टर गुरलाल के दो साथी फायरिंग केस में गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
खन्ना। खन्ना पुलिस ने माछीवाड़ा साहिब में फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने उक्त वारदात गैंगस्टर गुरलाल सिंह के कहने पर की थी।
एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस ने प्रेसवार्ता में बताया कि 30 अक्टूबर की रात रोशन लाल नामक युवक पर कार सवार दो बदमाशों ने गोलियां चलाईं थी। रोशन लाल भागा, तो उसे एक गोली लगी। किस्मत से रोशन लाल की जान बच गई थी। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और करीब 60 किलोमीटर तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान पता चला कि वारदात में एक वरना कार का इस्तेमाल हुआ था। इसके बाद उक्त कार के मालिक अर्शदीप सिंह निवासी कलानौर (गुरदासपुर) को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली गई। अर्शदीप की निशानदेही पर उसके साथी गुरदयाल सिंह पड्डा निवासी कोटला मोगला (कलानौर) भी काबू कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह हमला गैंगस्टर गुरलाल सिंह के कहने पर किया था। आरोपियों का कहना है कि उनका निशाना कोई और व्यक्ति था। रोशन लाल को गलतफहमी में गोली लग गई थी। जांच में सामने आया कि करण मसीह अजू निवासी गांव देओल (कलानौर) ने ही अर्शदीप को हथियार मुहैया कराया था। पुलिस ने इस केस में गुरलाल सिंह और करण मसीह को भी नामजद कर लिया है।गैंगस्टर गुरलाल सिंह के खिलाफ पहले से ही 15 आपराधिक केस दर्ज हैं जिनमें नशा तस्करी और हथियारों की अवैध सप्लाई के मामले शामिल हैं।
Trending Videos
खन्ना। खन्ना पुलिस ने माछीवाड़ा साहिब में फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने उक्त वारदात गैंगस्टर गुरलाल सिंह के कहने पर की थी।
एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस ने प्रेसवार्ता में बताया कि 30 अक्टूबर की रात रोशन लाल नामक युवक पर कार सवार दो बदमाशों ने गोलियां चलाईं थी। रोशन लाल भागा, तो उसे एक गोली लगी। किस्मत से रोशन लाल की जान बच गई थी। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और करीब 60 किलोमीटर तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान पता चला कि वारदात में एक वरना कार का इस्तेमाल हुआ था। इसके बाद उक्त कार के मालिक अर्शदीप सिंह निवासी कलानौर (गुरदासपुर) को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली गई। अर्शदीप की निशानदेही पर उसके साथी गुरदयाल सिंह पड्डा निवासी कोटला मोगला (कलानौर) भी काबू कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह हमला गैंगस्टर गुरलाल सिंह के कहने पर किया था। आरोपियों का कहना है कि उनका निशाना कोई और व्यक्ति था। रोशन लाल को गलतफहमी में गोली लग गई थी। जांच में सामने आया कि करण मसीह अजू निवासी गांव देओल (कलानौर) ने ही अर्शदीप को हथियार मुहैया कराया था। पुलिस ने इस केस में गुरलाल सिंह और करण मसीह को भी नामजद कर लिया है।गैंगस्टर गुरलाल सिंह के खिलाफ पहले से ही 15 आपराधिक केस दर्ज हैं जिनमें नशा तस्करी और हथियारों की अवैध सप्लाई के मामले शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन