{"_id":"690c5db679dd1581f6045433","slug":"thieves-broke-into-wholesale-shawl-shop-ludhiana-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: होलसेल शॉल की दुकान के ताले तोड़ घुसे चोर, पांच लाख का माल लोडकर हुए फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: होलसेल शॉल की दुकान के ताले तोड़ घुसे चोर, पांच लाख का माल लोडकर हुए फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 02:05 PM IST
सार
मोचपुरा बाजार में स्थित सुप्रीम कश्मीर आर्ट्स के नाम से दुकान के मालिक चंदन गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पर होलसेल शॉल का कारोबार होता है। रोजाना की तरह वह दुकान को ताला लगाकर अपने घर चले गए। पीछे से चोरों ने दुकान के ताले तोड़ कर अंदर से माल चोरी कर लिया।
विज्ञापन
दुकान में चोरी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में शॉल बाजार के नाम से मशहूर मोचपुरा बाजार में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान के ताले तोड़ कर अंदर से लाखों रुपये का माल चोरी कर फरार हो गए। आरोपी दुकान में बीस से 25 मिनट तक रहे।
Trending Videos
आरोपी गाड़ी में माल लोडकर फरार हो गए। घटना का पता उस समय चला जब दुकान मालिक सुबह दुकान पर पहुंचे। शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो काफी माल गायब था। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि कुछ लोग दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुस आए थे। उन्होंने दुकान से सामान चोरी किया है। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन तीन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरु कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोचपुरा बाजार में स्थित सुप्रीम कश्मीर आर्ट्स के नाम से दुकान के मालिक चंदन गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पर होलसेल शॉल का कारोबार होता है। रोजाना की तरह वह दुकान को ताला लगाकर अपने घर चले गए। पीछे से चोरों ने दुकान के ताले तोड़ कर अंदर से माल चोरी कर लिया। चंदन गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे और थोड़ा शटर खुला था। अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
दुकान से चोर करीब 5 लाख से अधिक की कीमत का माल चोरी कर ले गए है। दुकान की फुटेज चेक की तो पता चला कि दुकान के अंदर पांच व्यक्ति घुसे थे। जिन्होंने दुकान से सामान चोरी किया है। फुटेज में चोरों की गतिविधियां और उनकी कार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक कार दुकान के पास आकर रुकी। कार में सवार चोरों ने बड़े ही शातिर तरीक़े से वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने सबसे पहले दुकान के ताले तोड़े और अंदर दाखिल हो गए। दुकान के अंदर घुसने के बाद चोरों ने कीमती शॉल और स्टॉल को कार में लादना शुरू कर दिया। यह सिलसिला कुछ समय तक चला। फिर वे कार में माल भरकर मौके से फरार हो गए। इसमें पश्मीना शॉल और दूसरे महंगे कप़ड़े व सामान ले गए। इसमें पश्मीना और कश्मीर आर्ट्स की महंगी वैराइटी शामिल है। थाना डिवीजन तीन के एसएचओ इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आ गई है। जांच की जा रही है। जल्द ही मामला हल कर ललाय जाएगा।