{"_id":"676170caac92b8016d05660d","slug":"mansa-family-sold-land-and-sent-his-son-to-georgia-harvinder-singh-also-died-in-georgia-tragedy-2024-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Georgia Tragedy: जमीन बेचकर इकलौते बेटे को भेजा था जॉर्जिया, मानसा के हरविंद्र की भी गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Georgia Tragedy: जमीन बेचकर इकलौते बेटे को भेजा था जॉर्जिया, मानसा के हरविंद्र की भी गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 17 Dec 2024 07:49 PM IST
विज्ञापन
सार
जॉर्जिया के एक होटल में हुए दर्दनाक हादसे में मानसा का एक युवक भी मारा गया है। मानसा का हरविंद्र सिंह परिवार का इकलौता बेटा था। वह तीन माह पहले ही जॉर्जिया गया था। गरीब परिवार ने जमीन बेचकर उसे कमाने के लिए विदेश भेजा था।

मृतक हरविंद्र सिंह की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विस्तार
जॉर्जिया के एक होटल में हुए हादसे में पंजाब के 11 नौजवानों की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक मानसा का युवक हरविंद्र सिंह भवी भी है। बेटे की मौत की खबर जैसे ही घरवालों तक पहुंची तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घरवालों का रो-रोकर बूरा हाल है।
विज्ञापन

Trending Videos
जमीन बेचकर रोजगार की तलाश में जॉर्जिया गए मानसा के गांव खोखर खुर्द निवासी हरविंद्र सिंह भवी की भी रेस्टोरेंट में आग लगने से जहरीले धुएं में दम घुटने से मौत हुई है। जॉर्जिया में हुई इस घटना में पंजाब के कुल 11 लोग जिंदा जल गए हैं। हरविंद्र सिंह के परिजनों ने मंगलवार को डीसी कुलवंत सिंह से मिलकर बेटे का शव भारत लाने की मांग की है। डीसी ने आश्वास दिया है कि वह इस संबंधी विदेश मंत्री से बात करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव खोखर खुर्द के नंबरदार हरमेल सिंह ने बताया कि करीब तीन माह पहले गरीब परिवार का बेटा हरविंद्र सिंह (26) पुत्र भगवान सिंह काम करने के लिए जमीन बेचकर जॉर्जिया गया था। इन दिनों वह वहां के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। हरविंद्र के परिजन कई दिनों से उसका फोन मिला रहे थे, लेकिन उससे बात नहीं हो पा रही थी।
नंबरदार हरमेल सिंह ने बताया कि सोमवार को हरविंद्र सिंह के घर फोन आया कि उनके पुत्र की यहां रेस्टोरेंट में जनरेटर के धुएं से दम घुटने से मौत हो गई है, जिसमें अन्य पंजाबी लोग भी मारे गए हैं। ये खबर उन पर पहाड़ बनकर टूटी। गांव खोखर खुर्द में इस घटना को लेकर मातम छाया हुआ है और परिवार का दो दिन से चूल्हा भी नहीं जला।
हरविंद्र सिंह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। तीन माह पहले वह कुछ जमीन बेचकर जार्जिया गया था। मंगलवार गांव के पंच दर्शन सिंह, हैप्पी सिंह, सरपंच बलवीर कौर व अन्य लोग डीसी कुलवंत सिंह को मिले और हरविंद्र सिंह का शव भारत लाने की मांग की। उन्होंने बताया कि डीसी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही विदेश मंत्री से बात करके हरविंद्र के शव को भारत लाने में मदद करेंगे। डीसी ने हरविंद्र सिंह के सभी दस्तावेज लिए हैं।