{"_id":"691ee1dc051a5224a0028b09","slug":"massive-fire-broke-out-in-paddy-stubble-in-abohar-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abohar: अबोहर में धान की पराली में लगी भयंकर आग, लाखों का हुआ नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Abohar: अबोहर में धान की पराली में लगी भयंकर आग, लाखों का हुआ नुकसान
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:10 PM IST
सार
पशु पालकों का कहना था कि उन्होंने पराली को अपने पशुओं के लिए जमा किया था लेकिन आग से सब राख हो गया। रात करीब 12 बजे अचानक पराली की गांठों में आग लग गई। जिससे करीब एक एकड़ में रखी पराली जलकर राख हो गई।
विज्ञापन
पराली की गांठों में लगी आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर के अजीत नगर में बुधवार देर रात करीब 12 बजे धान की पराली की गांठों में भयंकर आग लग गई, जिससे पशु पालकों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सुबह तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।
पशु पालकों का कहना था कि उन्होंने पराली को अपने पशुओं के लिए जमा किया था लेकिन आग से सब राख हो गया। अजीत नगर निवासी अकरम खान ने बताया कि रात करीब 12 बजे अचानक पराली की गांठों में आग लग गई। जिससे करीब एक एकड़ में रखी पराली जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
उन्होंने बताया कि यहां के लोग गाय पालकर गुजारा करते हैं और उनके पास करीब 800 पशु हैं, जिनके लिए करीब 250 ट्राली पराली एकत्र की गई थी। अब उनके पास पशुओं को खिलाने के लिए कुछ नहीं बचा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवाने की मांग की है।
Trending Videos
पशु पालकों का कहना था कि उन्होंने पराली को अपने पशुओं के लिए जमा किया था लेकिन आग से सब राख हो गया। अजीत नगर निवासी अकरम खान ने बताया कि रात करीब 12 बजे अचानक पराली की गांठों में आग लग गई। जिससे करीब एक एकड़ में रखी पराली जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि यहां के लोग गाय पालकर गुजारा करते हैं और उनके पास करीब 800 पशु हैं, जिनके लिए करीब 250 ट्राली पराली एकत्र की गई थी। अब उनके पास पशुओं को खिलाने के लिए कुछ नहीं बचा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवाने की मांग की है।