सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Heavy Police Force deployed in village kumbhra in mohali after death of Dilpreet

Mohali: दिलप्रीत का पुलिस मौजूदगी में अंतिम संस्कार, वाल्मीकि मंदिर में डटे लोग, छावनी में बदला गांव कुंभड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 22 Nov 2024 10:42 PM IST
विज्ञापन
सार

दमन और दिलप्रीत प्राइवेट नौकरी करते थे। घटना वाले दिन 13 नवंबर को एक प्रवासी नाबालिग बच्चे को पीट रहा था तो दमन और दिलप्रीत बच्चे की हिमायत करने पहुंचे गए। उन्होंने प्रवासी नाबालिग को रोका तो वह दमन को गालियां निकालने लगा। इसके बाद वह कई लोगों को लेकर आया और दोनों पर चाकू से वार कर दिया।

Heavy Police Force deployed in village kumbhra in mohali after death of Dilpreet
कुंभड़ा में तैनात पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गांव कुंभडा में हुए दोहरे हत्या मामले में दिलप्रीत सिंह (16) का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मोहाली पुलिस की मौजूदगी में किया गया। दिलप्रीत की आंख पर चाकू लगा था और उसके सिर में इंफेक्शन फैल गया था। वीरवार को उसकी इलाज दौरान पीजीआई में मौत हो गई थी। दिलप्रीत की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण न हो इसके लिए एसएसपी दीपक पारीक ने गांव कुंभडा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी। रातभर कुंभडा में छावनी जैसा माहौल था। पिछले 24 घंटे से कुंभडा में पुलिस मुलाजिमों का पहरा है। बता दें गांव कुुंभड़ा में बीते बुधवार देर रात नाबालिग में हुए झगड़े दौरान 17 वर्षीय दमन की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी जबकि दिलप्रीत आंख में चाकू लगने से गंभीर घायल हो गया था।

loader
Trending Videos

सुबह दिलप्रीत के संस्कार के दौरान एसपी हरबीर सिंह अटवाल, एसडीएम दमनप्रीत कौर और डीएसपी हरसिमरन सिंह बल श्मशानघाट में मौजूद थे जबकि अन्य फोर्स कुंभडा गांव में तैनात थी। हालांकि माहौल खराब होने से पूरी तरह से बचाव रहा है, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर बिल्कुल भी ढीला रवैया नहीं अपना रही। दिलप्रीत के संस्कार पर विधायक कुलवंत सिंह भी परिवार का दुख बांटने पहुंचे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


एसडीएम ने मृतक के परिवार को दिया चेक
डीसी मोहाली आशिका जैन ने कहा कि मृतक दिलप्रीत सिंह के परिवार को दो लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिलप्रीत सिंह के अनुसूचित जाति से संबंधित होने के कारण उसके परिवार को साढे़ आठ लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। एसडीएम दमनप्रीत कौर ने परिवार को दो लाख का चेक सौंपा है। डीसी मोहाली ने बताया कि दो लाख का एक अन्य चेक भी पीडि़त परिवार को उस समय दिया जाएगा जब पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपियों का चालान अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों अमन शांति बनाए रखने की अपील की।

प्रवासियों ने आज नहीं खोली दुकानें
वहीं, दोहरे हत्याकांड के बाद प्रवासियों में दहशत का माहौल है। वीरवार को जहां शाम के समय लगने वाली रेहडिय़ां प्रवासियों ने नहीं लगाई थी, वहीं जिनकी दुकानें थीं, वह आज बंद रहीं। माहौल ठीक होने तक कुछ प्रवासियों ने अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ली हुई है तो कुछ प्रवासी अपने यूपी स्थित गांव लौट गए हैं। प्रवासी परिवार वालों का कहना है कि अभी गांव में हालात ठीक नहीं है। कुछ समय बाद लौटकर अपना कामकाज दोबारा शुरू करेंगे।

अब तक पांच की गिरफ्तारी
मोहाली पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में अब तक एक नाबालिग सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन टाक निवासी यूपी हाल निवासी सेक्टर-52 चंडीगढ़, अरुण निवासी यूपी हाल निवासी कुंभडा, आकाश कुमार निवासी यूपी हाल निवासी कुंभडा और गौरव के रूप में हुई है। इस मामले में रितेश और अमित नाम के दो युवक फरार है जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गौरव को सोहाना और बाकी आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed