सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Drinking water shortages continue, with people buying tankers for 600-1000 rupees

Mohali News: पेयजल किल्लत जारी, 600-1000 रुपये में टैंकर खरीद रहे लोग

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
Drinking water shortages continue, with people buying tankers for 600-1000 rupees
विज्ञापन
खरड़/मोहाली। सेक्टर-125 स्थित न्यू सनी एनक्लेव में पानी की किल्लत बनी हुई है। अब परेशान लोगों का धैर्य टूटने लगा है। लोग महंगे दामों पर पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं। हालात यह हैं कि एक पानी का टैंकर 600 से 1000 रुपये तक में मिल रहा है। रोजमर्रा के पानी के लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है।
Trending Videos

बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा कठिनाई झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार और डेवलपर की लापरवाही का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। क्षेत्रवासियों ने पानी की आपूर्ति सुचारू करने के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से जलवायु सोसाइटी के सामने बने टैंक पर नया बिजली मीटर लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक इलाके को आधिकारिक रूप से नगर परिषद खरड़ को हैंडओवर नहीं किया जाता, तब तक यही एकमात्र समाधान है, इससे पानी की आपूर्ति बेहतर हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

नया लोग जबकि पुराना बिल बाजवा डेवलपर अदा करेगा
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नए मीटर के लगने के बाद से बिजली बिल का भुगतान वे स्वयं करेंगे, लेकिन पुराने बकाए का भुगतान बाजवा डेवलपर्स के जिम्मे ही रहना चाहिए, क्योंकि यह बकाया उनकी लापरवाही का नतीजा है। लोगों का कहना है कि डेवलपर ने सालों पहले वादे तो बड़े किए थे, लेकिन बुनियादी सुविधाओं को लेकर काम अधूरा छोड़ दिया गया।न्यू सन्नी एनक्लेव निवासी हरप्रीत सिंह, पवितर पाल सिंह बराड़, रमन कुमार, सचिन आहुजा ने बताया कि यह भी सुझाव दिया है कि बैकअप के लिए नई मोटर की खरीद आवश्यक है, क्योंकि मौजूदा मोटर बार-बार खराब होने से टैंक तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता।
इसके लिए स्थानीय निवासी मिलकर फंड एकत्रित करने को तैयार हैं, ताकि बार-बार होने वाले संकट से राहत मिल सके। निवासियों ने बिजली विभाग समेत जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। चेतावनी देकर इन लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो वे सामूहिक रूप से सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
ठप पड़ा है विकास
सेक्टर-125 में बना सन्नी एनक्लेव करीब 142 एकड़ में फैला है। इस क्षेत्र को नगर परिषद खरड़ के अधीन लाने की प्रक्रिया वर्षों से लंबित है। इसी देरी ने विकट स्थिति उत्पन्न कर दी है। विकास कार्य रुक गए हैं। पानी-बिजली की व्यवस्थाएं ठप रहने लगी हैं। लोग मजबूरी में खुद ही समस्याओं का हल ढूंढने पर विवश हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed