{"_id":"686c13c2efdda9b54e0cffb8","slug":"if-no-hearing-takes-place-then-the-people-of-shivalik-vihar-are-getting-the-chambers-cleaned-themselves-mohali-news-c-71-1-mli1010-130949-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: सुनवाई नहीं हुई तो शिवालिक विहार के लोग स्वयं करवा रहे चैंबरों की सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: सुनवाई नहीं हुई तो शिवालिक विहार के लोग स्वयं करवा रहे चैंबरों की सफाई
विज्ञापन

जीरकपुर। जीरकपुर के पटियाला रोड पर स्थित शिवालिक विहार में बरसाती पानी की निकासी के लिए बने हुए चैंबर ब्लॉक हो चुके हैं और उनके ढक्कन भी टूट चुके हैं। इस कारण बरसात के पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो रही है। लोगों ने अपने स्तर पर ही चैंबरों की सफाई का काम शुरू करवाया है। सफाई करवाने के बाद उन पर नए ढक्कन भी लगवाने शुरू कर दिए हैं। वर्ष 2023 में बरसात के दिनों में शिवालिक विहार कॉलोनी में चारों तरफ पानी भर गया था। पानी की निकासी कहीं से भी नहीं हो रही थी। स्थानीय लोग उसे समय को याद करते हुए वही स्थिति फिर से आने से डर रहे हैं।
हमने चैंबरों की सफाई करवाने के लिए नगर परिषद को कहा था लेकिन फिर भी सफाई नहीं हुई है। हमने अपने स्तर पर सफाई करवानी शुरू कर दी है। नए ढक्कन लगाने शुरू कर दिए हैं। - राजकुमार बक्शी, स्थानीय निवासी।
हमें डर है कि वर्ष 2023 जैसी बाढ़ की स्थिति फिर से ना बन जाए इसीलिए अपने क्षेत्र में हमने अपने स्तर पर ही प्रबंध करने शुरू कर दिए। - रिंकू, स्थानीय निवासी।
चैंबरों के ढक्कन टूटने के कारण उनके अंदर मलबा एवं प्लास्टिक का कचरा भर गया है। इस कारण पानी की निकासी रुक गई है। उसे अपने स्तर पर हम ठीक करवा रहे हैं। - बलजिंदर सिंह, स्थानीय निवासी।
अगर शिवालिक विहार में पानी की निकासी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो कल ही जेई को मौका देखने के लिए भेजा जाएगा और जो भी समस्या होगी उसे दूर करवा दिया जाएगा। लोगों को कोई भी काम अपने स्तर पर करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। - जितेंद्र सिंह बैंस, एसडीओ, नगर परिषद जीरकपुर।
विज्ञापन

Trending Videos
हमने चैंबरों की सफाई करवाने के लिए नगर परिषद को कहा था लेकिन फिर भी सफाई नहीं हुई है। हमने अपने स्तर पर सफाई करवानी शुरू कर दी है। नए ढक्कन लगाने शुरू कर दिए हैं। - राजकुमार बक्शी, स्थानीय निवासी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमें डर है कि वर्ष 2023 जैसी बाढ़ की स्थिति फिर से ना बन जाए इसीलिए अपने क्षेत्र में हमने अपने स्तर पर ही प्रबंध करने शुरू कर दिए। - रिंकू, स्थानीय निवासी।
चैंबरों के ढक्कन टूटने के कारण उनके अंदर मलबा एवं प्लास्टिक का कचरा भर गया है। इस कारण पानी की निकासी रुक गई है। उसे अपने स्तर पर हम ठीक करवा रहे हैं। - बलजिंदर सिंह, स्थानीय निवासी।
अगर शिवालिक विहार में पानी की निकासी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो कल ही जेई को मौका देखने के लिए भेजा जाएगा और जो भी समस्या होगी उसे दूर करवा दिया जाएगा। लोगों को कोई भी काम अपने स्तर पर करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। - जितेंद्र सिंह बैंस, एसडीओ, नगर परिषद जीरकपुर।