{"_id":"686c2960992c243e78056d60","slug":"stellar-home-society-the-environment-got-polluted-due-to-the-smell-of-stp-living-in-the-houses-became-difficult-mohali-news-c-71-1-spkl1025-130947-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्टेलर होम सोसाइटी : एसटीपी की बदबू से वातावरण हुआ दूषित, घरों में रहना हुआ मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्टेलर होम सोसाइटी : एसटीपी की बदबू से वातावरण हुआ दूषित, घरों में रहना हुआ मुश्किल
विज्ञापन

जीरकपुर। ढकोली के किशनपुरा क्षेत्र की स्टेलर होम सोसाइटी के लोगों का एसटीपी की बदबू से हाल-बेहाल हो गया है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि कई दिनों से उनकी बैक साइड पर लगती सोसाइटी ओपरा गार्डन अपनी एसटीपी की जांच कर रहा है। एसटीपी खुला होने की वजह से बदबू का आलम है, और वातावरण दूषित हो गया है।
मक्खी-मच्छर पैदा होने बीमारी का खतरा पैदा हो गया है। स्टेलर होम के जो घर एसटीपी के पास हैं, उनका जीना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि एसटीपी ऊपर से कवर होनी चाहिए ताकि आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी न हो। लोगों ने बताया कि प्लांट थोड़े समय के लिए चलता है, फिर बंद हो जाता है। इस कारण सोसाइटी के निवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों के अनुसार जब यह एसटीपी चलता है तब उसमें से काफी झाग पैदा होता है। इससे केमिकल की बदबू आती है। जिस समय यह चलता है, उस समय तो बिलकुल भी घर में बैठना मुश्किल हो जाता है।
बदबू से जीना मुश्किल किया
हमने यहां घर लिया था कि चैन से रह पाएंगे, लेकिन पिछले चार दिन से एसटीपी से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है। इस कारण हमारा जीना मुश्किल हो गया। - राजेश रनौत, निवासी स्टेलर होम ढकोली।
बीमारी फैल सकत है
जब से यह एसटीपी चला है हमारे यहां मक्खी- मच्छर बढ़ गए है। बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। हमने बिल्डर से कहा था कि उसका कोई हल किया जाए लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नही दिया। -विकास गोयल, निवासी स्टेलर होम ढकोली
जीना मुश्किल हो गया
हमने यहां लाखों रुपये लगाकर फ्लैट खरीदा है, लेकिन एसटीपी की बदबू ने हमारा जीना मुश्किल कर दिया है। घर में बैठकर चेन से खाना भी नहीं कहा सकते हैं। यदि जल्दी इस समस्या का हल न हुआ तो हमको यहां फ्लैट बेचना पड़ जाएगा। सारी जिंदगी यह समस्या बनी रहेगी। इसका अभी हल होना जरूरी है। -विक्रम लखन, निवासी स्टेलर होम, ढकोली
प्रशासन ध्यान दे
ओपरा गार्डन ने एसटीपी अपनी रिहायशी क्षेत्र से दूर लगाया हुआ है। यह हमारी सोसाइटी के बिलकुल जड़ में है। यह खुला पड़ा है यदि बंद होता तो शायद बदबू कम होती और मक्खी-मच्छर भी कम होता। लोगों को बिना वजह परेशानी झेलनी पड़त रही है। सरकार व प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। -मुकेश सिंह, निवासी स्टेलर होम, ढकोली
यदि सोसाइटी निवासियों की कोई शिकायत है तो वह मेरे पास भिजवा दो। मैं कल ही मौका देखकर चेक कर लूंगा। यदि कोई एसटीपी सोसाइटी में रिहायशी इलाके के बिलकुल नजदीक है तो उसे शेड बनाकर ढकना चाहिए। शिकायत है तो मौका देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। -अतुल कुमार, एसडीओ, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड जीरकपुर
हमने तो बढ़िया कंपनी का एसटीपी लगाया हुआ है। यदि कोई समस्या आ रही है तो कल ही कंपनी के कर्मचारियों से चेक करवा लेता हूं। - अजयवीर सहगल, बिल्डर, ओपरा गार्डन ढकोली
विज्ञापन

Trending Videos
मक्खी-मच्छर पैदा होने बीमारी का खतरा पैदा हो गया है। स्टेलर होम के जो घर एसटीपी के पास हैं, उनका जीना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि एसटीपी ऊपर से कवर होनी चाहिए ताकि आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी न हो। लोगों ने बताया कि प्लांट थोड़े समय के लिए चलता है, फिर बंद हो जाता है। इस कारण सोसाइटी के निवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों के अनुसार जब यह एसटीपी चलता है तब उसमें से काफी झाग पैदा होता है। इससे केमिकल की बदबू आती है। जिस समय यह चलता है, उस समय तो बिलकुल भी घर में बैठना मुश्किल हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदबू से जीना मुश्किल किया
हमने यहां घर लिया था कि चैन से रह पाएंगे, लेकिन पिछले चार दिन से एसटीपी से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है। इस कारण हमारा जीना मुश्किल हो गया। - राजेश रनौत, निवासी स्टेलर होम ढकोली।
बीमारी फैल सकत है
जब से यह एसटीपी चला है हमारे यहां मक्खी- मच्छर बढ़ गए है। बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। हमने बिल्डर से कहा था कि उसका कोई हल किया जाए लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नही दिया। -विकास गोयल, निवासी स्टेलर होम ढकोली
जीना मुश्किल हो गया
हमने यहां लाखों रुपये लगाकर फ्लैट खरीदा है, लेकिन एसटीपी की बदबू ने हमारा जीना मुश्किल कर दिया है। घर में बैठकर चेन से खाना भी नहीं कहा सकते हैं। यदि जल्दी इस समस्या का हल न हुआ तो हमको यहां फ्लैट बेचना पड़ जाएगा। सारी जिंदगी यह समस्या बनी रहेगी। इसका अभी हल होना जरूरी है। -विक्रम लखन, निवासी स्टेलर होम, ढकोली
प्रशासन ध्यान दे
ओपरा गार्डन ने एसटीपी अपनी रिहायशी क्षेत्र से दूर लगाया हुआ है। यह हमारी सोसाइटी के बिलकुल जड़ में है। यह खुला पड़ा है यदि बंद होता तो शायद बदबू कम होती और मक्खी-मच्छर भी कम होता। लोगों को बिना वजह परेशानी झेलनी पड़त रही है। सरकार व प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। -मुकेश सिंह, निवासी स्टेलर होम, ढकोली
यदि सोसाइटी निवासियों की कोई शिकायत है तो वह मेरे पास भिजवा दो। मैं कल ही मौका देखकर चेक कर लूंगा। यदि कोई एसटीपी सोसाइटी में रिहायशी इलाके के बिलकुल नजदीक है तो उसे शेड बनाकर ढकना चाहिए। शिकायत है तो मौका देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। -अतुल कुमार, एसडीओ, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड जीरकपुर
हमने तो बढ़िया कंपनी का एसटीपी लगाया हुआ है। यदि कोई समस्या आ रही है तो कल ही कंपनी के कर्मचारियों से चेक करवा लेता हूं। - अजयवीर सहगल, बिल्डर, ओपरा गार्डन ढकोली