{"_id":"686c2b14a770ee03dd049d85","slug":"indigo-flight-arriving-from-hyderabad-to-mohali-received-a-bomb-threat-mohali-news-c-71-1-spkl1025-130952-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: हैदराबाद से मोहाली पहुंची इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: हैदराबाद से मोहाली पहुंची इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
विज्ञापन

मोहाली। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली में हैदराबाद से पहुंची इंडिगो की फ्लाइट को 5 जुलाई को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र के मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई। यह पत्र इंडिगो फ्लाइट के शौचालय में पड़ा था। एक टिश्यू पेपर पर फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात लिखी हुई थी।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फ्लाइट के लैंड होने के बाद इसकी सफाई की जा रही थी। इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह ने एयरपोर्ट थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह के बयान पर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एयरपोर्ट थाने के एसएचओ अजितेश कौशल ने मामले की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
5 जुलाई को हैदराबाद से मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट नंबर-6ई108 पहुंची थी। वह एयरपोर्ट पर 11.58 पर लैंड हुई। पैसेंजर के उतरने के बाद एयर क्रॉफ्ट में कैबिन क्रू ने सफाई का काम शुरु किया। उसी दौरान शौचालय से एक टिश्यू पेपर मिला। उस पर लिखा था कि फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसकी सूचना तुंरत इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह को दी गई। उन्होंने एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। इसके बाद बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया गया और एयर क्रॉफ्ट की गंभीरता से जांच की गई। मौके पर ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ लेकिन सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी में हलचल मच गई। बाद पुलिस ने सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई-108 ने हैदराबाद एयरपोर्ट से सुबह 9.45 पर उड़ान भरी थी। सुबह 11.50 पर वह मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। फ्लाइट में 5 क्रू मैंबर, दो पायलट सहित कुल 220 यात्री मौजूद थे। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर फ्लाइट में सवार यात्रियों के बोर्डिंग पास की लिस्ट मांगी है। मोहाली एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उस दिन इंडिगो फ्लाइट से उतरे यात्रियों की पहचान के लिए एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।
विज्ञापन

Trending Videos
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फ्लाइट के लैंड होने के बाद इसकी सफाई की जा रही थी। इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह ने एयरपोर्ट थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह के बयान पर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एयरपोर्ट थाने के एसएचओ अजितेश कौशल ने मामले की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 जुलाई को हैदराबाद से मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट नंबर-6ई108 पहुंची थी। वह एयरपोर्ट पर 11.58 पर लैंड हुई। पैसेंजर के उतरने के बाद एयर क्रॉफ्ट में कैबिन क्रू ने सफाई का काम शुरु किया। उसी दौरान शौचालय से एक टिश्यू पेपर मिला। उस पर लिखा था कि फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसकी सूचना तुंरत इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह को दी गई। उन्होंने एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। इसके बाद बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया गया और एयर क्रॉफ्ट की गंभीरता से जांच की गई। मौके पर ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ लेकिन सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी में हलचल मच गई। बाद पुलिस ने सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई-108 ने हैदराबाद एयरपोर्ट से सुबह 9.45 पर उड़ान भरी थी। सुबह 11.50 पर वह मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। फ्लाइट में 5 क्रू मैंबर, दो पायलट सहित कुल 220 यात्री मौजूद थे। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर फ्लाइट में सवार यात्रियों के बोर्डिंग पास की लिस्ट मांगी है। मोहाली एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उस दिन इंडिगो फ्लाइट से उतरे यात्रियों की पहचान के लिए एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।