सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   IndiGo flight arriving from Hyderabad to Mohali received a bomb threat

Mohali News: हैदराबाद से मोहाली पहुंची इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
IndiGo flight arriving from Hyderabad to Mohali received a bomb threat
मोहाली। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली में हैदराबाद से पहुंची इंडिगो की फ्लाइट को 5 जुलाई को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र के मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई। यह पत्र इंडिगो फ्लाइट के शौचालय में पड़ा था। एक टिश्यू पेपर पर फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात लिखी हुई थी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फ्लाइट के लैंड होने के बाद इसकी सफाई की जा रही थी। इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह ने एयरपोर्ट थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह के बयान पर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एयरपोर्ट थाने के एसएचओ अजितेश कौशल ने मामले की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

5 जुलाई को हैदराबाद से मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट नंबर-6ई108 पहुंची थी। वह एयरपोर्ट पर 11.58 पर लैंड हुई। पैसेंजर के उतरने के बाद एयर क्रॉफ्ट में कैबिन क्रू ने सफाई का काम शुरु किया। उसी दौरान शौचालय से एक टिश्यू पेपर मिला। उस पर लिखा था कि फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसकी सूचना तुंरत इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह को दी गई। उन्होंने एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। इसके बाद बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया गया और एयर क्रॉफ्ट की गंभीरता से जांच की गई। मौके पर ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ लेकिन सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी में हलचल मच गई। बाद पुलिस ने सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई-108 ने हैदराबाद एयरपोर्ट से सुबह 9.45 पर उड़ान भरी थी। सुबह 11.50 पर वह मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। फ्लाइट में 5 क्रू मैंबर, दो पायलट सहित कुल 220 यात्री मौजूद थे। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर फ्लाइट में सवार यात्रियों के बोर्डिंग पास की लिस्ट मांगी है। मोहाली एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उस दिन इंडिगो फ्लाइट से उतरे यात्रियों की पहचान के लिए एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed