सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Service roads are full, parking lots are empty

Mohali News: सर्विस रोड भरे-भरे, पार्किंग खाली-खाली

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
Service roads are full, parking lots are empty
जीरकपुर। चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर दोनों तरफ बनाई गई सर्विस लेन को लोग पार्किंग के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने वाहनों के लिए सर्विस लेन की सुविधा दी है, लेकिन लोगों की वजह से यह जाम का कारण बन रहा है। शहर में अधिकांश जगह पार्किंग का अभाव है, कुछ जगह व्यापारिक संस्थानों ने पार्किंग की सुविधा दी है। लोग पार्किंग फीस से बचने के लिए व्यापारिक संस्थानों द्वारा निर्धारित पार्किंग का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

सर्विस रोड लोगों की सुविधा के लिए ही बनाई गई है। जब लोग उस सर्विस रोड पर अपने वाहन खड़े करके इधर-उधर खरीदारी करने चले जाते हैं तो वह ट्रैफिक जाम हो जाता है। इस हाईवे के दोनों तरफ छोटे और पुराने शोरूम बने हुए हैं। वहां तो बहुत जगह पर पार्किंग की जगह ही नहीं छोड़ी गई है। वहां पर तो लोग सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी करते हैं। इसमें प्रीत कॉलोनी के आसपास का क्षेत्र और कोहिनूर ढाबा से पटियाला चौक तक का क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा बड़े-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने पार्किंग बनाई है, इसके बावजूद भी लोग उसका प्रयोग करने की जगह सड़क के किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहां से गुजरने वाले अन्य वाहनों के लिए यह परेशानी का सबब बनता है। चंडीगढ़ अंबाला हाईवे पर स्थित ग्लोबल बिजनेस पार्क और अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित कॉस्मो मॉल की अपनी पार्किंग होने के बावजूद भी लोगों द्वारा सड़क के किनारे ही अपने वाहन पार्क कर दिया जाता है। इससे शाम के समय जाम की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा चंडीगढ़ बैरियर के पास नए बने फ्लाईओवर के दोनों तरफ दुकानों के पास पार्किंग की जगह कम होने के कारण सड़कों पर ही वाहन खड़े हुए देखे जा सकते हैं।



लोग अपनी जिम्मेदारी समझें
लोगों को जिम्मेदारी समझते हुए अपनी गाड़ियां सही जगह पर ही खड़ी करनी चाहिए। सर्विस रोड पर गाड़ी खड़ी करना या गलत तरीके से कब्जा करना ट्रैफिक की समस्या को बढ़ावा देता है। -नवतेज नवी, पार्षद एवं समाजसेवी।




दूसरों को परेशान न करें
व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बनाई पार्किंग पर ही लोगों को अपने वाहन पार्क करने चाहिए। पार्किंग फीस के रूप में कुछ पैसे बचाने के चक्कर में हमें दूसरे को परेशान नहीं करना चाहिए। -सौरभ अग्रवाल, जीरकपुर




सड़क के किनारे गलत तरीके से खड़े किए गए वाहनों का चालान किया जाएगा। आने वाले दिनों में यह मुहिम तेज की जाएगी। अपने अधिकारों के साथ-साथ लोगों को अपना फर्ज भी समझना चाहिए। लोगों को अपने वाहन सही जगह पर ही खड़े करने चाहिए। -गुरवीर सिंह बड़ैच, प्रभारी, ट्रैफिक पुलिस जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed