{"_id":"697bc94102213fb8ae0ae907","slug":"lifting-of-garbage-from-peermuchhalla-dumping-site-will-start-soon-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138569-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: पीरमुच्छल्ला डंपिंग साइट से जल्द शुरू होगी कचरे की लिफ्टिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: पीरमुच्छल्ला डंपिंग साइट से जल्द शुरू होगी कचरे की लिफ्टिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर । पीरमुच्छल्ला की डंपिंग साइट से वर्षों से जमा कचरे की समस्या अब जल्द खत्म होने की ओर बढ़ रही है। नगर परिषद की ओर से कचरे की लिफ्टिंग का ठेका फाइनल कर दिया गया है और ठेकेदार ने मौके पर वजन तोलने वाली मशीन लगानी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आने वाले 5 से 7 दिनों के भीतर कचरे की लिफ्टिंग का कार्य शुरू हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि कई साल पहले जिस स्थान पर कचरे की डंपिंग शुरू हुई थी, अब वहीं से कूड़े के पहाड़ को हटाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। नगर परिषद के प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों के प्रयासों से यह ठेका फाइनल हुआ है। इस डंपिंग साइट को लेकर स्थानीय पार्षद गुरजीत कौर पूनिया और सोशल वर्कर गुरसेवक सिंह पूनिया की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किए थे। लोगों की मांग थी कि डंपिंग साइट को कूड़े के पहाड़ में तब्दील होने से रोका जाए और इलाके को इस गंभीर समस्या से निजात दिलाई जाए।
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद जब उदयवीर सिंह ढिल्लों दोबारा नगर परिषद प्रधान की कुर्सी पर लौटे, तो उन्होंने पीरमुच्छल्ला वासियों को राहत देने को प्राथमिकता देते हुए कचरे की लिफ्टिंग का ठेका तुरंत फाइनल कराया। हाल ही में डंपिंग साइट का दौरा कर उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही कचरा उठाने का कार्य शुरू होगा, जिससे क्षेत्र में फैला रोष और असंतोष समाप्त हो सकेगा। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि लिफ्टिंग शुरू होने से पर्यावरणीय समस्याओं के साथ-साथ बदबू और बीमारियों से भी राहत मिलेगी।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि कई साल पहले जिस स्थान पर कचरे की डंपिंग शुरू हुई थी, अब वहीं से कूड़े के पहाड़ को हटाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। नगर परिषद के प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों के प्रयासों से यह ठेका फाइनल हुआ है। इस डंपिंग साइट को लेकर स्थानीय पार्षद गुरजीत कौर पूनिया और सोशल वर्कर गुरसेवक सिंह पूनिया की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किए थे। लोगों की मांग थी कि डंपिंग साइट को कूड़े के पहाड़ में तब्दील होने से रोका जाए और इलाके को इस गंभीर समस्या से निजात दिलाई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद जब उदयवीर सिंह ढिल्लों दोबारा नगर परिषद प्रधान की कुर्सी पर लौटे, तो उन्होंने पीरमुच्छल्ला वासियों को राहत देने को प्राथमिकता देते हुए कचरे की लिफ्टिंग का ठेका तुरंत फाइनल कराया। हाल ही में डंपिंग साइट का दौरा कर उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही कचरा उठाने का कार्य शुरू होगा, जिससे क्षेत्र में फैला रोष और असंतोष समाप्त हो सकेगा। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि लिफ्टिंग शुरू होने से पर्यावरणीय समस्याओं के साथ-साथ बदबू और बीमारियों से भी राहत मिलेगी।