सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Singhpura Chowk Bus Station: No place to sit, no toilet, people wait for the bus by standing on the stairs

सिंहपुरा चौक बस अड्डा : बैठने की जगह न शौचालय, धूम पर खड़े होकर करते हैं बस का इंतजार

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
Singhpura Chowk Bus Station: No place to sit, no toilet, people wait for the bus by standing on the stairs
जीरकपुर। चंडीगढ़ से अंबाला और दिल्ली की तरफ जाने वाली तकरीबन सभी बसें सिंहपुर चौक के पास रुकती हैं। जीरकपुर, ढकोली, पीरमुछल्ला, बलटाना, पभात समेत अन्य क्षेत्र के लोगोंं को दिल्ली या अन्य जगह जाने के लिए सिंहपुर चौक पर जाना पड़ता है। जीरकपुर शहर में एक बस स्टैंड शहर के बीच में स्थित है। लोगों के लिए परेशानी की बात यह है कि इस बस स्टैंड से कोई भी बस होकर नहीं जाती है। यहां पर यात्रियों के लिए बैठने और वॉशरूम के अलावा सभी सुविधाएं मौजूद हैं। सिंहपुर चौक पर यात्रियों को न तो बैठने की जगह मिलती है, न ही शौचालय की सुविधा। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मी के दिनों में कड़कती धूप में खड़े होकर या बारिश के दिनों में भीगते हुए लोग अपनी बस का इंतजार करते हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

सिंहपुर चौक में मौजूद दिल्ली और अंबाला की तरफ जाने वाली सवारियां महेश कुमार, रेखा, सुनील यादव, प्रवीण कुमार ने बताया कि वह सिंहपुर चौक से बस लेने के लिए पहले शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ऑटो पर किराया खर्च करके यहां पर पहुंचे हैं। यहां पर धूप में खड़े होकर अपनी बस का इंतजार करते हैं। ज्यादा गर्मी होने के कारण प्यास भी लगती है, लेकिन यहां पर पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर कोई बस स्टॉप बनाना ही है, तो बड़ा फ्लाईओवर उतरते ही बेस्ट प्राइस के नजदीक बस स्टॉप बनाया जाना चाहिए था ताकि लोगों को अपनी बस में बैठने के लिए इतनी दूर न जाना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन



पिछले काफी समय से सिंहपुरा चौक में ही बस स्टॉप चल रहा था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बस क्यू शेल्टर बनाने की परमिशन जिस जगह पर दी जाती है, नगर परिषद द्वारा उसी जगह पर बस क्यू शेल्टर बनाया जाता है। समय के साथ-साथ वहां पर जिस चीज की भी जरूरत होगी उसकी व्यवस्था कर दी जाएगी। पेयजल और शौचालय की भी आने वाले समय में व्यवस्था की जा सकती है। - अमनदीप शर्मा, जेई, नगर परिषद जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed