Punjab Congress: नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस छोड़ने का किया एलान, वडिंग को बताया भ्रष्ट
कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। शनिवार को उन्होंने बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर जमकर हमला बोला।
विस्तार
बीते माह पार्टी ने किया था निलंबित
नवजोत कौर सिद्धू को पिछले महीने पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था, जब उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये वाली टिप्पणी से राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था। पूर्व कांग्रेस विधायक कौर ने वडिंग पर आरोप लगाया कि उन्होंने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ समझौते के जरिए पार्टी को छोटे-मोटे फायदों के लिए बेच दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा खुद को जेल से बचाने के लिए उन्होंने पंजाब के सीएम के साथ साझेदारी की और कांग्रेस को नष्ट किया।
बोलीं- मेरे पास वडिंग के खिलाफ प्रर्याप्त सबूत
वडिंग पर निशाना साधते हुए कौर ने कहा मेरे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, लेकिन मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मैंने खुद कांग्रेस छोड़ दी है। कौर ने यह भी आरोप लगाया कि वडिंग ने उनकी सीट पर लोगों को लगाकर उनकी चुनावी हार सुनिश्चित करने की कोशिश की थी।
ये था मामला
बीते दिसंबर माह में कौर ने विवादास्पद बयान दिया था कि जो व्यक्ति 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है। 6 दिसंबर को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस उनके पति को पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी, तो वे सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे। उन्होंने कहा हमारे पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन हम पंजाब को सुनहरा राज्य बना सकते हैं। हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं जो मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए दिए जा सकें। इस बयान के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबति किया था। बता दें कि नवजोत कौर 2012 में बीजेपी के टिकट पर अमृतसर ईस्ट से विधायक चुनी गई थीं और मुख्य संसदीय सचिव रहीं। बाद में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी।
