{"_id":"692537c54fb7e808f00196a5","slug":"cold-increases-night-temperature-reaches-4-4-degrees-punjab-weather-update-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Weather: बढ़ी ठंड, 4.4 डिग्री पहुंचा रात का तापमान... कई जगहों पर कोहरा, आगे कैसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Weather: बढ़ी ठंड, 4.4 डिग्री पहुंचा रात का तापमान... कई जगहों पर कोहरा, आगे कैसा रहेगा मौसम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:29 AM IST
सार
Punjab Weather News: इन दिनों मौसम का अलग ही मिजाज बना हुआ है। दिन में तेज धूप और रात में ठंड लगातार बढ़ रही है। दोपहर में लोग शर्ट पहने नजर आते हैं तो शाम ढलते ही जैकेट और स्वेटर पहनने को मजबूर हैं।
विज्ञापन
Weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में ठंड लगातार बढ़ रही है। सोमवार को पंजाब का न्यूनतम पारा 4.4 डिग्री पर पहुंच गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। लुधियाना, पटियाला व बठिंडा का न्यूनतम पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। पंजाब के अधिकतम तापमान में भी 0.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई। सबसे अधिक 28.9 डिग्री का पारा फरीदकोट का दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर, लुधियाना व पटियाला का पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। सोमवार को भी पंजाब में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा पड़ा।
Trending Videos
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा। रात का तापमान में गिरावट जारी रहेगी। हालांकि दिन में तेज धूप की वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन रात में पारा कम होने से ठंड सताने लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री (सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे), लुधियाना का 23.8 डिग्री (सामान्य से 1.5 डिग्री नीचे), पटियाला का 25.3 डिग्री (सामान्य से 1.0 डिग्री नीचे), पठानकोट का 23.4 डिग्री, बठिंडा का 26.6 डिग्री, फिरोजपुर का 24.8 डिग्री, होशियारपुर का 22.9 डिग्री और रूपनगर का 23.3 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में 4.4 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ फरीदकोट सबसे ठंडा रहा। अमृतसर का न्यूनतम पारा 8.3 डिग्री, लुधियाना का न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री (सामान्य से 1.6 डिग्री नीचे), पटियाला का 9.1 डिग्री (सामान्य से 1.1 डिग्री नीचे ), पठानकोट का 7.6 डिग्री, बठिंडा का 6.4 डिग्री (सामान्य से 2.0 डिग्री नीचे), गुरदासपुर का 7.8 डिग्री और होशियारपुर का 7.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों के दौरान पंजाब के न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ी तबदीली न होने की संभावना जताई है।