{"_id":"6922b187f582e47984048556","slug":"stubble-burning-5085-cases-1909-firs-2146-raid-entries-fine-of-rs-1-crore-23-lakh-in-punjab-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Stubble Burning: पंजाब में पराली के 5085 मामले, 1909 FIR, 2146 रेड एंट्रियां, एक करोड़ 23 लाख का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Stubble Burning: पंजाब में पराली के 5085 मामले, 1909 FIR, 2146 रेड एंट्रियां, एक करोड़ 23 लाख का जुर्माना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 23 Nov 2025 12:52 PM IST
सार
Stubble Burning News: पंजाब में सख्ती के बावजूद पराली जलाने के मामले पांच हजार से भी ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में इन मामलों में अब तक 1909 एफआईआर और 2146 रेड एंट्रियां हो चुकी हैं। वहीं एक करोड़ 23 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।
विज्ञापन
खेत में आग लगने से जली पराली। संवाद
- फोटो : संवाद (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में पराली जलाने वालों के खिलाफ इस बार ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। मौजूदा सीजन में 15 सितंबर से लेकर अब तक पराली जलाने वालों के खिलाफ 1909 एफआईआर और 2146 रेड एंट्रियां की गई हैं। वहीं 2343 मामलों में 1 करोड़ 23 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।
Trending Videos
इसमें से 62 लाख 45 हजार रुपये की वसूली भी कर ली गई है। पंजाब में पराली जलाने के मामलों में अब लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को पंजाब में पराली जलाने के 30 मामले हुए जबकि शनिवार को मात्र 9 मामले ही हुए। यह नवंबर महीने में अब तक के सबसे कम मामले रहे। इससे पंजाब में पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5085 हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पंजाब के छह शहरों का एक्यूआई यलो जोन में रहा। इनमें अमृतसर का एक्यूआई 155, जालंधर का 182, खन्ना का 123, लुधियाना का 133, मंडी गोबिंदगढ़ का 169 और पटियाला का 173 दर्ज किया गया।
पराली जलाने में अब 696 मामलों के साथ जिला तरनतारन सबसे आगे हो गया है। वहीं दूसरे स्थान पर 695 मामलों के साथ जिला संगरूर है और फिरोजपुर में 547 मामले हुए हैं। अमृतसर से 315, बठिंडा से 368, मानसा से 304, मुक्तसर से 371, मोगा से 330, पटियाला से 235, कपूरथला से 136, लुधियाना से 218, फाजिल्का से 263, फरीदकोट से 132, बरनाला से 105, मालेरकोटला से 91, गुरदासपुर से 85, जालंधर से 83, फतेहगढ़ साहिब से 49, एसएएस नगर से 29, होशियारपुर से इस सीजन में पराली जलाने के कुल 17 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं 2024 में 15 सितंबर से लेकर अब तक पंजाब में पराली जलाने के कुल 10443 मामले सामने आए थे। इन आंकड़ों से साफ है कि पंजाब में इस बार 50 फीसदी के करीब कम पराली जली है।