सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   More than 15 people injured in a road accident in Rajpura

Pujnab Accident: सरकारी और निजी बस की हुई जोरदार टक्कर, 15 लोग घायल, राजपुरा में हुआ हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी, राजपुरा Published by: शाहिल शर्मा Updated Sat, 22 Nov 2025 07:13 PM IST
सार

पीआरटीसी की सरकारी बस और एक इंडो-कैनेडियन प्राइवेट बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सरकारी बस के ड्राइवर समेत 15 यात्री घायल हो गए। 

विज्ञापन
More than 15 people injured in a road accident in Rajpura
Accident Demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजपुरा के गगन चौक के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना एक पीआरटीसी की सरकारी बस और एक इंडो-कैनेडियन प्राइवेट बस की आमने-सामने की ज़बरदस्त टक्कर के कारण हुई। इंडो-कैनेडियन बस दिल्ली से अमृतसर और पीआरटीसी बस पटियाला से चंडीगढ़ जा रही थी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पीआरटीसी बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में पीआरटीसी बस के ड्राइवर और कंडक्टर सहित लगभग 15 लोग घायल हुए।

Trending Videos


सरकारी बस के ड्राइवर को गंभीर चोटें लगी हैं, जिसके कारण उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। उन्हें तुरंत राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसएमओ संजीव कुमार अरोड़ा तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का इलाज शुरू करवाया। ज़्यादा मरीज़ होने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शुरुआती इलाज के बाद तीन गंभीर घायलों को पीजीआई, चंडीगढ़ और कुछ अन्य को राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस संबंध में अस्पताल के एसएमओ संजीव कुमार अरोड़ा ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारा स्टाफ मौके पर पहुंच गया था। मैं खुद भी एम्बुलेंस कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में हूं। हमारे पास 12 मरीज़ आए थे, जिनमें से कुछ को पटियाला राजिन्द्रा अस्पताल और कुछ को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। यहां के समाजसेवी लोगों और आम जनता का भी हमें काफ़ी साथ मिला। 

घायल अवस्था में कंडक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि वह पीआरटीसी बस में कंडक्टर हैं। इंडो-कैनेडियन बस काफ़ी तेज़ थी और तेज़ी से आकर हमारी बस से टकरा गई, जिससे हमारी बस के ड्राइवर छज्जू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पसलियां टूट गई हैं और उन्हें राजिन्द्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मेरी आंख और माथे पर चोटें लगी हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed