{"_id":"68b9bc9fa194f9d24001bdb6","slug":"11-arrested-for-helping-aap-mla-harmeet-singh-pathanmajra-escape-from-police-custody-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"AAP MLA Pathanmajra: पठानमाजरा को भागने वाले 11 गिरफ्तार, कहां है विधायक? वीडियो जारी कर कहा मैं सुरक्षित जगह","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
AAP MLA Pathanmajra: पठानमाजरा को भागने वाले 11 गिरफ्तार, कहां है विधायक? वीडियो जारी कर कहा मैं सुरक्षित जगह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 04 Sep 2025 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के करनाल में पुलिस की हिरासत से भागे पटियाला सन्नौर हलके के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा अभी तक फरार है। विधायक को पुलिस हिरासत से भगाने में मदद करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सीएम मान के साथ हरमीत सिंह पठानमाजरा
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
दुष्कर्म के केस में आरोपी सन्नौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा अभी भी फरार है। पटियाला पुलिस ने विधायक की भगाने में मदद करने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को वीरवार को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। विधायक ने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है जिसपर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

Trending Videos
पठानमाजरा के वकील ने बताया कि जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें गांव डबरी में रहने वाले विधायक के रिश्तेदार, उनके नौकर व जान-पहचान के लोग शामिल हैं। गौरतलब है कि पठानमाजरा पर एक महिला ने यौन शोषण का मामला दर्ज करवा रखा है। इस मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी जहां से वो चकमा देकर भाग गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस करना चाहती थी एनकाउंटर- पठानमाजरा
हरियाणा के करनाल में पुलिस की हिरासत से भागने वाले आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती है। पठानमाजरा ने कहा कि उन्हें किसी ने फोन करके इसकी सूचना दी थी, इसलिए पुलिस के आने पर उन्हें चाय-पानी में व्यस्त करके वह अपने कुछ लोगों को इकट्ठा करके वहां से निकल गए लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें मारने की कोशिश की। वाहेगुरु की कृपा से वह किसी तरह से बचकर सुरक्षित जगह पर पहुंचे।
पुलिस के साथ टकराव से इनकार
वीडियो में पठानमाजरा ने पुलिस के साथ किसी भी तरह का टकराव होने से भी इनकार किया है। पठानमाजरा ने कहा कि पुलिस वाले या तो गुरु घर जाकर यह कह दें या फिर अपने बच्चों की सौगंध खा लें कि उनकी पुलिस वालों के साथ तकरारबाजी हुई है। उनकी पुलिस से कोई धक्का-मुक्की नहीं हुई। न ही उन पर गोलियां चलाई गईं। पठानमाजरा ने कहा कि उन्हें पकड़ने के लिए 500 पुलिस मुलाजिमों के साथ 8 से 10 एसपी, डीएसपी और कई एसएचओ भेजे गए। यह सब उन्हें एक फरार गैंगस्टर के तौर पर दिखाने के लिए किया गया। पठानमाजरा ने पंजाब के सभी विधायकों को मजबूती के साथ सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की।