सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Attack on former DSP and two inspectors lodged in Patiala jail

पटियाला जेल में खूनी संघर्ष: पूर्व DSP व इंस्पेक्टर पर हमला, शिवसेना नेता की हत्या के आरोपी ने मचाया उत्पात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 10 Sep 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के पटियाला की जेल में बुधवार को खूनी संघर्ष हुआ। जेल में बंद एक कैदी ने सजायाफ्ता पंजाब पुलिस के पूर्व डीएसपी व दो इंस्पेक्टरों पर जानलेवा हमला कर दिया। 

Attack on former DSP and two inspectors lodged in Patiala jail
Crime demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटियाला की सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता पूर्व डीएसपी व दो इंस्पेक्टरों पर रॉड के साथ जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। इस हमले में तीन पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में से एक इंस्पेक्टर की हालत नाजुक है। जिनको आईसीयू में दाखिल करवाया गया है।

loader
Trending Videos


एसपी (सिटी) पलविंदर सिंह चीमा ने इसकी पुष्टि करते बताया कि इस वारदात को शिव सेना नेता सुधीर सूरी की हत्या केस में जेल में बंद आरोपी ने अंजाम दिया है। पुलिस की ओर से मामले की अभी जांच की जा रही है। घायलों में पूर्व डीएसपी गुरबचन सिंह और पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह व इंद्रजीत सिंह शामिल हैं। इनमें से सूबा सिंह आईसीयू में दाखिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के मुताबिक आरोपी संदीप सिंह को हाल ही में उक्त पूर्व पुलिस अधिकारियों के बैरक में बंद किया गया था। जहां आरोपी ने जब मोबाइल का इस्तेमाल किया, तो इसकी सूचना पूर्व पुलिस अधिकारियों ने जेल प्रशासन को दे दी। इससे भड़के आरोपी संदीप सिंह सन्नी ने राड के साथ तीनों पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। एसपी (सिटी) के मुताबिक यह वारदात दोपहर करीब एक बजे की है।

इस हमले में तीनों पुलिस अधिकारी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया। देर रात तक पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह की हालत नाजुक बनी हुई थी जो आईसीयू में दाखिल हैं। बाकी के दो पुलिस अधिकारी अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। नवंबर 2022 में अमृतसर में शिव सेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की दिन-दिहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह सन्नी को गिरफ्तार किया था, जो अब पटियाला जेल में बंद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed