सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Body of Minor found on railway track in Patiala

नाबालिग की हत्या: घर से हरिद्वार घूमने गया था नवजोत, रेल ट्रैक पर मिला कटा शव; आईफोन का क्या कनेक्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 02 Apr 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

17 साल का नवजोत 24 मार्च को जन्मदिन मनाकर हरिद्वार घूमने गया था। 25 मार्च को राजपुरा रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली थी।

Body of Minor found on railway track in Patiala
मृतक - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईफोन के लिए 16 साल के नाबालिग ने अपने दोस्त को रेल ट्रैक पर ले जाकर कत्ल करने का मामला सामने आया है। थाना रेलवे पुलिस पटियाला ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 17 साल के नवजोत सिंह के तौर पर हुई है।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें: अब पटियाला में धमाका: बादशाहपुर चाैकी के बाहर आधी रात को ब्लास्ट, पुलिस जांच में जुटी
विज्ञापन
विज्ञापन


थाना रेलवे पुलिस पटियाला के मुताबिक कत्ल किया नवजोत 24 मार्च को जन्मदिन मनाकर अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने के लिए चला गया था। इसी बीच 25 मार्च की देर रात राजपुरा रेलवे पुलिस को ट्रैक पर एक शव मिला, जो एक किशोर का था। उसका शरीर पेट से कटकर दो हिस्सों में बंटा था। छाती पर कुछ जख्म थे। शव की पहचान के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए। 

दोस्त ने रेल ट्रैक पर किया था कत्ल

नवजोत के पिता हरजिंदर सिंह उनके पास आए और शव की पहचान नवजोत के तौर पर की। जांच में सामने आया कि नवजोत का कत्ल उसी के एक नाबालिग दोस्त ने उसका आईफोन पाने के लालच में किया। राजपुरा में रेल ट्रैक पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल मामले में किसी और की संलिप्तता होने से इन्कार किया है। 

नशे की लत का शिकार है आरोपी

रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग नशे की बुरी लत का शिकार है और उसका आपराधिक रिकार्ड भी है। उधर, कत्ल किए नौजवान के पिता ने मामले में चार दोस्तों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं। पिता ने रेलवे पुलिस ने उसके बेटे को इंसाफ देने की मांग की है।

पुलिस ने फिलहाल मामले में किसी और की संलिप्तता होने से इन्कार किया है। उधर, कत्ल किए किशोर के पिता ने मामले में चार दोस्तों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं। पिता ने रेलवे पुलिस से उसके बेटे को इंसाफ देने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed