{"_id":"68b9c2577fa866087300096b","slug":"immigration-company-owner-couple-sent-youth-punjab-to-abroad-by-making-15-husbands-of-a-woman-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक महिला के 15 पति: एक-एक कर सभी को पंजाब से इंग्लैंड भेजा, इमीग्रेशन कंपनी मालिक पति-पत्नी ने किया कांड","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
एक महिला के 15 पति: एक-एक कर सभी को पंजाब से इंग्लैंड भेजा, इमीग्रेशन कंपनी मालिक पति-पत्नी ने किया कांड
संवाद न्यूज एजेंसी, राजपुरा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 04 Sep 2025 10:18 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब में इमीग्रेशन फ्रॉड का बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है। इंग्लैंड में रह रही महिला के 15 पति बनाकर सभी को विदेश भेज दिया गया। जबकि महिला का असली पति पंजाब के राजपुरा में रहता है। यह कांड इमीग्रेशन कंपनी चलाने वाले पति-पत्नी ने किया है।

anuj crime
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
एक महिला के 15 पति... यह सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल महिला ने 15 शादियां नहीं की लेकिन दस्तावेजों में उसके एक नहीं दो नहीं बल्कि 15 युवाओं को उसका पति बना दिया गया और सभी को एक-एक कर पंजाब से इंग्लैंड भी भेज दिया गया। यह पूरा खेल इमीग्रेशन कंपनी चलाने वाले पति-पत्नी ने किया है। जिस महिला के पति बनाकर युवाओं को विदेश भेजा गया वह महिला भी इंग्लैंड में रहती है, जबकि महिला का असली पति राजपुरा में रहता है।

Trending Videos
मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति इंग्लैंड जाने के लिए इमीग्रेशन कंपनी चलाने वाले दंपती के पास अपनी फाइल लेकर पहुंचा। इतना ही नहीं इंग्लैंड पुलिस ने उस महिला गिरफ्तार किया है, जिसके नाम पर 15 युवाओं को विदेश भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इमीग्रेशन कंपनी ने पीड़ित व्यक्ति के डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल करके 15 युवाओं को उसकी पत्नी का पति बनाकर इंग्लैंड भेज दिया। नतीजा यह हुआ कि मामले की जानकारी मिलने पर इंग्लैंड में पीड़ित की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके डाक्यूमेंट का इस्तेमाल किया गया था। पीड़ित ने आरोपी दंपती के खिलाफ राजपुरा पुलिस ने शिकायत देते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
राजपुरा पुलिस के पास दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में गांव आलमपुर निवासी भिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी इंग्लैंड में रहती है। भिंदर सिंह को बेटे के साथ इंग्लैंड जाना था। भिंदर सिंह की पत्नी ने स्पांसरशिप भेजी थी। भिंदर सिंह ने इंग्लैंड जाने के लिए आरोपियों के पास फाइल लगाई। आरोपियों ने उससे पांच लाख 90 हजार रुपये वसूल कर लिए पर कुछ समय बाद उसे इंग्लैंड का वीजा दिलाने के लिए मना कर दिया। भिंदर सिंह को हैरानी तब हुई जब उसे पता चला कि आरोपियों ने उनके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया और 15 लड़कों को उसकी पत्नी का पति बनाकर विदेश भेज दिया गया है। आरोपियों की गलती से भिंदर सिंह की पत्नी को इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों की पहचान इमीग्रेशन कंपनी संचालक प्रशांत और उसकी पत्नी रूबी के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।