{"_id":"6977216e80dd0dfe0e00ee5c","slug":"police-constable-murdered-with-sharp-weapons-in-nabha-patiala-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पुलिस मुलाजिम का तेजधार हथियारों से कत्ल, पांच से छह हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: पुलिस मुलाजिम का तेजधार हथियारों से कत्ल, पांच से छह हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के पटियाला के नाभा में पुलिस मुलाजिम की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पांच से छह हमलावरों ने कांस्टेबल पर तेजधार हथियारों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक कांस्टेबल की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नाभा में रविवार रात मैहस गेट चौक के पास एक कांस्टेबल का तेजधार हथियारों से हमला कर कत्ल कर दिया गया। हमले में कांस्टेबल का भाई भी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अमनदीप सिंह निवासी पुडा कॉलोनी नाभा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि अमनदीप सिंह पटियाला की ऑफिसर काॅलोनी पुलिस चौकी में तैनात था।
Trending Videos
अमनदीप सिंह अपने भाई नवदीप सिंह के साथ रविवार रात मैहस गेट चौक के पास मौजूद था। अमनदीप सिंह की किसी व्यक्ति से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसके बाद उस व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों को बुलाया और इस कत्ल की वारदात को अंजाम दे दिया। हमलावर पांच से छह बताए जा रहे हैं, जिन्होंने किरचों के साथ कांस्टेबल व उनके भाई पर हमला कर दिया। इस दौरान छाती पर किरच के साथ कई वार लगने से कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। उनके भाई के सिर पर किरच से वार किए गए। डाॅक्टरों के मुताबिक नवदीप की उनकी हालत गंभीर है। सिर पर कई टांके आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी नाभा गुरिंदर सिंह बल ने बताया कि मामूली तकरार के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में दो लोगों को राउंडअप कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अमनदीप संह को दो महीने पहले ही बेटा हुआ था। उनके पिता मार्केट कमेटी नाभा से रिटायर हुए हैं। इस घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों के मुताबिक अमनदीप सिंह ने सोमवार को गणतंत्र दिवस की परेड में भी जाना था।