सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   If SAD forms the government, all 1100 vacant posts in the Agriculture Department will be filled: Sukhbir Badal

शिअद सरकार बनी तो कृषि विभाग में सभी 1100 रिक्त पद भरेंगे: सुखबीर बादल

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 09 Oct 2025 09:27 PM IST
विज्ञापन
If SAD forms the government, all 1100 vacant posts in the Agriculture Department will be filled: Sukhbir Badal
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

लुधियाना। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने वीरवार को कहा कि अगली अकाली सरकार कृषि विभाग में सभी 1100 रिक्त पदों को भरने के अलावा सरकारी स्कूलों में कृषि शिक्षकों के पदों को भी बहाल करेगी।
शिअद अध्यक्ष पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि छात्र संघ के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और उसके मंत्री बार-बार बैठकों के बावजूद उनकी किसी भी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुखबीर बादल ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि राज्य कृषि विभाग में विभिन्न स्तरों पर 40 से 91 प्रतिशत पद रिक्त हैं। इनमें सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) के 380 पद (40 प्रतिशत), कृषि उपनिरीक्षक (एएसआई) के 315 पद (43 प्रतिशत), मार्केट कमेटी के सचिव के 105 पद (91 प्रतिशत), बागवानी विकास अधिकारी (एचडीओ) के 139 पद (61 प्रतिशत), डेटा प्रबंधन अधिकारी के 18 पद (78 प्रतिशत) और उप-मंडल कृषि अधिकारी के 130 पद (57 प्रतिशत) शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पंजाब में उच्च तकनीक वाली कृषि पद्धतियों को अपनाने और गेहूं-धान चक्र से हटने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए बादल ने कहा कि पंजाब में कृषि के परिवर्तन में शिक्षित कृषि टेक्नोक्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अगली अकाली सरकार के लिए कृषि सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कृषि विभाग के रिक्त पद भरे जाएं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगली अकाली सरकार सरकारी स्कूलों में कृषि पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती करेगी।
कृषि छात्र संघ के नेता अंग्रेज सिंह, गुरकरण और हरमन मान ने अकाली दल अध्यक्ष से बातचीत करते हुए कहा कि संघ के सदस्य कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां से सत्रह बार मिल चुके हैं लेकिन उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सरकारी स्कूलों में कृषि विषय पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती का आश्वासन दिया था, लेकिन अधिकारियों ने यह कहते हुए ऐसा करने से साफ इन्कार कर दिया कि इसकी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह तीसरी बार है जब पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि छात्र अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आप सरकार ने बार-बार बैठकों के बावजूद एक भी मांग स्वीकार नहीं की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed