सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Project to build over 3100 state-of-the-art stadiums begins in Punjab

Patiala News: पंजाब में 3100 से अधिक अत्याधुनिक स्टेडियमों के निर्माण का प्रोजेक्ट शुरू

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 09 Oct 2025 09:17 PM IST
विज्ञापन
Project to build over 3100 state-of-the-art stadiums begins in Punjab
विज्ञापन
-राज्य सरकार इस परियोजना पर 1194 करोड़ रुपये खर्च करेगी, बठिंडा के कालझरानी से शुरुआत
Trending Videos

-आप के संयोजक केजरीवाल व सीएम मान बोले- युवाओं को नशे से दूर करने में मिलेगी मदद
---
संवाद न्यूज एजेंसी
बठिंडा। राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित कर नशे के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीरवार को बठिंडा के गांव कालझरानी में 1194 करोड़ रुपये की लागत से राज्यभर में 3100 से अधिक अत्याधुनिक स्टेडियमों के निर्माण की विशाल परियोजना की शुरुआत की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद, आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव केएपी सिन्हा और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

केजरीवाल ने कहा कि राज्य के युवाओं की असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के लिए यह परियोजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के लिए पंजाब में 3100 से अधिक नए खेल मैदानों की स्थापना का काम शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना खेल मैदान युद्ध नशे के विरुद्ध और रंगला पंजाब अभियान को नई ऊंचाई प्रदान करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


केजरीवाल ने कहा कि ये स्टेडियम युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के उनके सपनों को साकार करने में सहायक होंगे। ये मैदान उभरते खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे। इस परियोजना पर 1184 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पहले चरण में बड़े गांवों को प्राथमिकता दी गई है, जहां आधे एकड़ से लेकर चार एकड़ तक के क्षेत्र में स्टेडियम बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेल मैदान को विभिन्न खेलों की आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किया जाएगा। जैसे शिक्षा के लिए अच्छा स्कूल जरूरी है, वैसे ही किसी बच्चे को अपने गांव, राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए एक उपयुक्त खेल मैदान की जरूरत होती है। 2022 से पहले खेलों का बजट केवल 100 करोड़ रुपये था जिसे मौजूदा सरकार ने बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपये कर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चार राष्ट्रीय टीमों की कप्तानी पंजाबियों के पास है, जिनमें हरमनप्रीत कौर, शुभमन गिल और हरमनप्रीत सिंह शामिल हैं।

पिछली सरकारों ने नशे को दिया संरक्षण: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि नशे के खिलाफ युद्ध शुरू हो चुका है। पिछली सरकारों ने नशे के व्यापार को संरक्षण देकर पंजाब को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब पुनर्वास केंद्रों की हालत सुधारी गई है। नशा नेटवर्क को खत्म करने के लिए बुलडोजर चलाए जा रहे हैं और तस्करों से मुठभेड़ भी हुई हैं। एक वरिष्ठ नेता जिसे कभी अजेय माना जाता था अब जेल में सड़ रहा है। कहते थे कि कोई उसको गिरफ्तार नहीं कर सकता परंतु हमने ऐसा कर दिखाया, जिसके बाद विपक्षी दलों का भ्रष्ट गठजोड़ अब बेनकाब हो चुका है।

नौ पंजाबी खिलाड़ी राष्ट्रीय हॉकी टीम का हिस्सा: मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह पंजाब के शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है कि नौ पंजाबी खिलाड़ी राष्ट्रीय हॉकी टीम का हिस्सा हैं। अब राज्य में इतना बड़ा खेल बुनियादी ढांचा तैयार हुआ है कि एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खेडां वतन पंजाब दीयां में भाग ले रही हैं। सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये, रजत विजेताओं को 75 लाख और कांस्य विजेताओं को 50 लाख रुपये देती है। अब खिलाड़ियों को नकद इनाम तुरंत दिया जाता है। भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक पंजाबी खिलाड़ी को पदक जीतने पर एक-एक करोड़ रुपये दिए गए। बादल परिवार ने सत्ता का दुरुपयोग किया और अपने शासन में फिल्मी सितारों पर धन लुटाया। पहले खेल मंत्री खेलों की समझ से वंचित थे। खेल संघों पर राजनीतिक कब्जा था और नेता सरकारी खर्च पर मौज-मस्ती करते थे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि मौजूदा सरकार ने 300 कोच नियुक्त किए हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को आठ लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article