पंजाब में भीषण ठंड: 0.6 डिग्री पर जमा बठिंडा, अमृतसर में दृश्यता घटने से उड़ानों पर असर; आज रेड अलर्ट
अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर और फरीदकोट में सीवियर कोल्ड वेव के चलते तापमान 2 डिग्री से भी नीचे गिरा। शहरों में भयंकर कोहरा पड़ने से दृश्यता प्रभावित रही।
विस्तार
पंजाब में सर्दी का सितम जारी है। लोहड़ी पर्व पर पठानकोट, लुधियाना, जालंधर और फगवाड़ा सुबह से घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। दिन की शुरुआत बेहद ठंडक भरी रही है। तड़के से घनी धुंध के कारण दृश्यता काफी कम थी। इसके साथ ही चल रही तेज हवाएं से ठिठुरन बढ़ रही है।
जगह-जगह पर लोगों द्वारा अलाप जलाकर ठंड से राहत पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में भी इसी प्रकार की स्थिति बने रहने की संभावना है। पठानकोट में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पठानकोट के बिलकुल साथ लगते क्षेत्र हिमाचल प्रदेश में ताजा हिमपात हुआ है जिस कारण जहां एक ओर पर्यटक नववर्ष को लेकर काफी उत्साहित है। वहीं, बढ़ती ठंड के मद्देनजर डाक्टरों ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। पिछले कुछ दिनों से बेहद ठंड के कारण दिहाड़ीदार मजदूरों को भी कम ही काम मिल पा रहा है। जरूरी काम से निकलने वालों के लिए यह मौसम अभी भी आफत बना हुआ है।
सोमवार को घना कोहरा व पाला पड़ने से बठिंडा का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री तक पहुंच गया। बठिंडा सबसे ठंडा शहर रहा। कड़ाके की शीतलहर के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री नीचे रहा। अमृतसर में न्यूनतम पारा 1.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
अमृतसर में दृश्यता शून्य, एसबीएस नगर में 10 मीटर, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में 50 मीटर से कम और पटियाला में 100 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज रेड अलर्ट जारी किया है। अगले पांच-छह दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शहर- न्यूनतम- अधिकतम
बठिंडा: 0.6- 15.5
अमृतसर: 1.1- 13.9
लुधियाना: 4.2- 11.9
पटियाला: 4.3- 13.2
अमृतसर एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी
श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौसम और परिचालन के कारण उड़ानों में देरी रही। अधिकतर प्रस्थान उड़ानों में औसतन एक घंटे, जबकि आगमन उड़ानों में 30 मिनट से दो घंटे तक की देरी हुई। स्पाइसजेट की एसजी 56 (दुबई-अमृतसर) फ्लाइट भी निर्धारित समय से लगभग 44 मिनट बाद प्रस्थान हुई। अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे फ्लाइट स्टेटस नियमित रूप से एयरलाइन वेबसाइट या डिस्प्ले बोर्ड से जांचते रहें। पंजाब में बढ़ती ठंड, घना कोहरा और उड़ानों की देरी से आम लोगों को कई जगहों पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि मौसम विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने और आवश्यक बचाव उपाय अपनाने की सलाह दी है।