{"_id":"696467b8d19a833a0906214b","slug":"fog-in-punjab-cold-day-alert-mausam-update-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे की चपेट में पंजाब: अमृतसर समेत 9 शहरों का पारा 5 डिग्री से नीचे, छह दिनों के लिए यलो अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे की चपेट में पंजाब: अमृतसर समेत 9 शहरों का पारा 5 डिग्री से नीचे, छह दिनों के लिए यलो अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 12 Jan 2026 08:47 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग ने पंजाब में आने वाले छह दिनों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कईं जगहों पर बेहद घना कोहरा पड़ेगा और साथ में शीतलहर भी चलेगी। फिलहाल पंजाब में मौसम आने वाले दिनों में शुष्क ही बना रहेगा।
पंजाब में धुंध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में शीतलहर का कहर बढ़ गया है। सोमवार सुबह सूबे में घनी धुंध छाई रही। वहीं अमृतसर समेत पंजाब के 9 शहरों का न्यूनतम पारा 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। इनमें 1.6 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा। पंजाब का अधिकतम तापमान 4.3 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया।
अमृतसर में कोल्ड डे की स्थिति रही, क्योंकि यहां का अधिकतम 8.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 8.8 डिग्री नीचे रहा। अमृतसर में बेहद घने कोहरे के कारण दृश्यता भी शून्य दर्ज की गई।
Trending Videos
अमृतसर में कोल्ड डे की स्थिति रही, क्योंकि यहां का अधिकतम 8.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 8.8 डिग्री नीचे रहा। अमृतसर में बेहद घने कोहरे के कारण दृश्यता भी शून्य दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन