{"_id":"6925e0b79439346c0206d7da","slug":"three-new-cases-of-stubble-burning-were-reported-taking-the-total-to-5095-patiala-news-c-284-1-ptl1001-10121-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: पराली जलाने के तीन नए मामले आए, कुल 5095","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: पराली जलाने के तीन नए मामले आए, कुल 5095
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। पंजाब में पराली अब नाममात्र ही जल रही है। चार दिन में पराली जलाने के केवल 19 मामले ही सामने आए हैं। 22 नवंबर को 9 मामले, 23 को 3, 24 को 4 और मंगलवार को पराली जलाने के मात्र तीन मामले ही सामने आए। 15 सितंबर से लेकर अब तक पराली जलाने के कुल मामले 5095 हो गए हैं। पिछले साल 2024 में इस समय अवधि के दौरान पराली जलाने के 10,749 मामले हो चुके थे।
इस साल अब तक 2348 मामलों में एक करोड़ 23 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना किया जा चुका है जिसमें से 62 लाख 45 हजार रुपये की वसूली भी हो चुकी है। 1932 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही 2152 रेड एंट्री की गई है।
बता दें कि पंजाब में पराली जलाने पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर फील्ड में तैनात जिन नोडल व सुपरवाइजरी अफसरों को नोटिस जारी हो रहे हैं, उनकी संख्या 1500 के पार पहुंच गई है। अब तक 1512 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी हो चुके हैं, जिनमें से सबसे अधिक 207 अफसर मानसा से हैं। नोटिस के जरिये इन अफसरों से पूछा गया है कि सूचना मिलने के बावजूद उन्होंने समय रहते खेत में पहुंच कर आग बुझाने के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की। इन 1512 अफसरों में से 29 के खिलाफ सेक्शन 14 ऑफ सीएक्यूएम एक्ट के तहत प्रोसीक्यूशन एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
पटियाला। पंजाब में पराली अब नाममात्र ही जल रही है। चार दिन में पराली जलाने के केवल 19 मामले ही सामने आए हैं। 22 नवंबर को 9 मामले, 23 को 3, 24 को 4 और मंगलवार को पराली जलाने के मात्र तीन मामले ही सामने आए। 15 सितंबर से लेकर अब तक पराली जलाने के कुल मामले 5095 हो गए हैं। पिछले साल 2024 में इस समय अवधि के दौरान पराली जलाने के 10,749 मामले हो चुके थे।
इस साल अब तक 2348 मामलों में एक करोड़ 23 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना किया जा चुका है जिसमें से 62 लाख 45 हजार रुपये की वसूली भी हो चुकी है। 1932 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही 2152 रेड एंट्री की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पंजाब में पराली जलाने पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर फील्ड में तैनात जिन नोडल व सुपरवाइजरी अफसरों को नोटिस जारी हो रहे हैं, उनकी संख्या 1500 के पार पहुंच गई है। अब तक 1512 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी हो चुके हैं, जिनमें से सबसे अधिक 207 अफसर मानसा से हैं। नोटिस के जरिये इन अफसरों से पूछा गया है कि सूचना मिलने के बावजूद उन्होंने समय रहते खेत में पहुंच कर आग बुझाने के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की। इन 1512 अफसरों में से 29 के खिलाफ सेक्शन 14 ऑफ सीएक्यूएम एक्ट के तहत प्रोसीक्यूशन एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।