सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Possibility of Alliance between akali dal and BJP in Punjab is dim

पंजाब: कृषि कानून वापस लेने के फैसले से भी नहीं जुड़ेगा भाजपा-शिअद का हाथ, कैप्टन पर दांव खेलने की तैयारी 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 21 Nov 2021 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार

किसान आंदोलन के दौरान अकाली नेताओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई बयानबाजी से भाजपा के नेता बेहद आहत हैं। ऐसे में दोबारा गठबंधन की उम्मीद बहुत धूमिल है।  

Possibility of Alliance between akali dal and BJP in Punjab is dim
प्रकाश सिंह बादल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - फोटो : फाइल

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरु पर्व के दिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद पंजाब में भाजपा और उसके पुराने साथी शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन होने की चर्चाएं तो तेज हैं, लेकिन भाजपा के कई दिग्गजों ने इस गठबंधन को दोबारा करने से साफ इनकार करना शुरू कर दिया है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपनी बात हाईकमान तक पहुंचा दी है कि शिअद की पीठ पर भाजपा ने हमेशा हाथ रखा है, लेकिन शिरोमणि अकाली दल ने कभी भाजपा को पंजाब में मजबूत नहीं होने दिया। भाजपा नेता इस बात से भी आहत हैं कि पीएम मोदी सार्वजनिक मंच पर प्रकाश सिंह बादल के पांव छूते थे, लेकिन बादल परिवार और अकाली दल के नेताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर सारी मर्यादा तार-तार कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद अकाली दल ने विधानसभा चुनाव से पहले मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से गठबंधन करने में देरी नहीं की। हालांकि सभी सर्वे एवं अनुमान यह बता रहे हैं कि अकाली दल की स्थिति ठीक नहीं है। खासकर नशा एवं श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर शिरोमणि अकाली दल बैकफुट पर है।

अकाली दल के प्रति लोगों के गुस्से के कारणों को भी अकाली नेता अच्छे से समझते हैं। यही कारण है कि तीन दिन पहले अमृतसर में एक कार्यक्रम में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने संगतों को संबोधित करते हुए कहा था कि मेरे से गलतियां हुई हैं, लेकिन उसकी सजा उनकी पार्टी को न दी जाए। सुखबीर को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पंजाब के लोगों में वह उत्साह नहीं है जो प्रकाश सिंह बादल के समय में होता था। इसी वजह से अकाली दल 95 साल की उम्र में भी प्रकाश सिंह बादल को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहा है। इस बात का इशारा खुद सुखबीर बादल ने किया है। वैसे यदि अकाली दल प्रकाश सिंह बादल को आगे करता है तो भाजपा से पुराने संबंधों के आधार पर अकाली-भाजपा का फिर गठबंधन होने की प्रबल संभावना है।

शिअद के रणनीतिकार नेताओं को उम्मीद है कि अगर प्रकाश सिंह बादल आगे हाथ बढ़ाते हैं तो भाजपा हाईकमान गठबंधन कर सकता है। भाजपा और अकाली दल के बीच सबसे पुराना 1996 से लेकर 2020 तक गठबंधन रहा। 

हमने अकाली दल का कब साथ नहीं दिया, 2007 में तो सरकार भी नहीं बनती थी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने अमर उजाला से बातचीत में दर्द सांझा किया और कहा कि भाजपा ने अकाली दल का कब सम्मान नहीं किया। पीएम मोदी तो बड़े बादल साहब के पैर छूते थे। उनका आशीर्वाद लेते थे, लेकिन पार्टी में सिरसा जैसे नेताओं ने तो तीखी बयानबाजी की और यहां तक कहा कि पीएम मोदी एक बार नहीं 100 बार मुर्दाबाद हैं। अकाली दल ने सारी मर्यादा लांघ ली हैं, अब गठबंधन कैसा। 2007 में जब भाजपा-शिअद की सरकार बनी थी तो भाजपा के बलबूते पर बनी थी। हमने डिप्टी सीएम की डिमांड रखी थी, लेकिन अकाली दल ने एक बार भी विचार नहीं किया। हमने मौके का फायदा नहीं उठाया बल्कि पुराने गठबंधन को तरजीह दी। यह बात साफ है कि भाजपा अकाली दल के साथ हाथ नहीं मिलाएगी। हां कैप्टन अमरिंदर सिंह राष्ट्रवादी नेता हैं और उनके साथ बातचीत होगी। बाकी चुनाव के बाद क्या समीकरण बनते हैं वह कहा नहीं जा सकता, लेकिन चुनाव से पहले अकाली दल के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं है।

अकाली दल के लिए भाजपा इसलिए जरूरी
अकाली दल के लिए शहरी व हिंदू वोट जरूरी है क्योंकि चुनाव इस बात का गवाह है कि शहरी मतदाताओं के बल पर ही पंजाब में सरकार बनती आई है। अकाली दल ग्रामीण व भाजपा शहरी वोट लेकर गठबंधन में सरकार बनाते आए हैं। पंजाब में 1997 में पहली बार अकाली दल-भाजपा की सरकार बनी थी तो गठबंधन को 94 सीटें मिली थी। इसमें भाजपा की 18 सीटें थीं। भाजपा ने शहरी वोट लिए और अकाली दल ने ग्रामीण। 2002 में कैप्टन सरकार बनी तो शहरी वोट कांग्रेस की तरफ खिसक गया। 2007 में अकाली दल 48 और भाजपा 19 सीटों पर जीती। शहरों में गठबंधन का परचम लहराया। 2012 में भी शहरी वर्ग ने शिअद-भाजपा को वोट दिया और गठबंधन सरकार दोबारा बनी। 2017 में शहरी क्षेत्र गठबंधन से खिसक गया और भाजपा सिर्फ तीन सीट पर आ गई। नतीजा, गठबंधन हार गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed