{"_id":"6969dbf6f51387342a0f6f7b","slug":"threats-to-blow-up-dc-offices-in-punjab-panic-in-muktsar-police-evacuate-office-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"डीसी दफ्तरों को उड़ाने की धमकी: मुक्तसर-फाजिल्का और गुरदासपुर में मचा हड़कंप, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीसी दफ्तरों को उड़ाने की धमकी: मुक्तसर-फाजिल्का और गुरदासपुर में मचा हड़कंप, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर/फाजिल्का/गुरदासपुर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार
इससे पहले अमृतसर, जालंधर और पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद लुधियाना समेत कई जगहों पर कोर्ट काम्प्लेक्स उड़ाने की भी धमकी मिली थी। हालांकि सर्च के दौरान कोई बम नहीं मिला था।
फाजिल्का डीसी दफ्तर में जांच करते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में शुक्रवार को कई डीसी दफ्तरों को धमकी भरी मेल आने से हड़कंप मच गया। मुक्तसर डीसी दफ्तर को शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत सारे स्टाफ को बाहर कर जगह दफ्तर खाली करवा लिया गया। डीसी दफ्तर के मुख्य गेट को बंद कर दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और भारी पुलिस प्रशासन तैनात कर दिया गया है।
पुलिस टीमें डॉग स्क्वॉड टीमों की मदद से संभावित बम की तलाश कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला कि पाकिस्तानी संगठन आईएसकेपी के नाम से एक ईमेल भेजी गई है जिसमें डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके स्क्रीनशाॅट भी वायरल हो रहे हैं। फिलहाल अधिकारियों द्वारा इस मामले में कुछ नहीं कहा जा रहा। पुलिस जांच के बाद इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ कहेगी। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे इस मेल का पता चला।
Trending Videos
पुलिस टीमें डॉग स्क्वॉड टीमों की मदद से संभावित बम की तलाश कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला कि पाकिस्तानी संगठन आईएसकेपी के नाम से एक ईमेल भेजी गई है जिसमें डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके स्क्रीनशाॅट भी वायरल हो रहे हैं। फिलहाल अधिकारियों द्वारा इस मामले में कुछ नहीं कहा जा रहा। पुलिस जांच के बाद इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ कहेगी। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे इस मेल का पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाजिल्का डीसी ऑफिस में घंटों चली तलाशी में कुछ नहीं मिला
शुक्रवार सुबह फाजिल्का डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। डीसी और एसएसपी कार्यालयों से कर्मचारियों को बाहर निकालकर दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया। बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड की गहन जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, पर पुलिस ने एहतियातन अलर्ट बढ़ा दिया है।मेल में तमिलनाडु से जुड़े विवाद का उल्लेख करते हुए कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही डीसी और एसएसपी कार्यालयों को खाली कराया गया और परिसर की सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया।
मौके पर पहुंची बम निरोधक टीम, डॉग स्क्वॉड और विशेष जांच दल ने दफ्तर के हर हिस्सेकमरों, रिकॉर्ड सेक्शन, बेसमेंट और पार्किंग की बारीकी से जांच की। लगभग दो घंटे चले इस सर्च अभियान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के दौरान आसपास के क्षेत्र में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।
एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि मेल को पूरी गंभीरता से लेते हुए सभी एसओपी लागू किए गए। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोग किसी भी अफवाह से दूर रहें। उन्होंने यह भी बताया कि हाल के दिनों में पंजाब के कई जिलों में ऐसी मेल्स मिली हैं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं। फाजिल्का प्रशासन ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और साइबर टीम मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है।
गुरदासपुर डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी
पाकिस्तान स्थित एक संगठन आईएसकेपी द्वारा ईमेल के जरिए डिप्टी कमिश्नर कार्यालय गुरदासपुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। खतरे को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षाबलों ने डीसी कार्यालय परिसर के चप्पे-चप्पे की छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार डीसी कार्यालय की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर मेल प्राप्त हुआ था। इस मेल में दावा किया गया था कि कार्यालय परिसर में तीन बम रखे गए हैं। धमकी भरे इस संदेश के बाद तत्काल प्रभाव से जिला पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी।
एसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी गुरदासपुर आदित्या के निर्देशन में पूरे कांप्लेक्स की गहन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, अब तक की जांच में कोई अवैध या संदिग्ध वस्तु नहीं बरामद हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की जांच पुलिस की स्टेट साइबर सेल की विशेष टीमें भी कर रही हैं ताकि धमकी भरे ईमेल के स्रोत और संगठन आईएसकेपी के बारे में पता लगाया जा सके। फिलहाल, कंप्लेक्स में जांच जारी है और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों से सतर्क रहने के साथ-साथ किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है।