{"_id":"66bc9bbc65255a42660c531c","slug":"youth-murder-in-ludhiana-strangled-with-cloth-hands-tied-with-lead-of-mobile-charger-2024-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में युवक का मर्डर: कपड़े से गला घोंटा, मोबाइल चार्जर की लीड से बांधे हाथ, खाली प्लाट में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुधियाना में युवक का मर्डर: कपड़े से गला घोंटा, मोबाइल चार्जर की लीड से बांधे हाथ, खाली प्लाट में मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 14 Aug 2024 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने कपड़े से उसका गला घोंटा और मोबाइल चार्जर की लीड से उसके हाथ पैर बांध खाली जगह पर फेंक कर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के दरेसी के काराबारा रोड इलाके में अज्ञात हत्यारों द्वारा एक युवक की कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक के हाथ मोबाइल चार्जर की लीड से बांध दिए और शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए खाली प्लाट में फेंक दिया।

किसी राहगीर ने खाली प्लाट में खून से सना शव देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना दरेसी के एसएचओ इंस्पेक्टर अवतार सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शव कुछ दिन पुराना लगता है। शव की हालत काफी खराब थी और शव पर कीड़े भी चल रहे थे। हाथ चार्जर लीड से बांधे हुए थे और गले में कपड़ा था। थाना दरेसी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगाना शुरू कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल अस्पताल माेर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के हत्यारों तक पहुंचने के लिए उसकी पहचान जरुरी है जिस कारण पुलिस पहले मृतक की पहचान में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना दरेसी के एसएचओ इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एग्रो पेट्रोल पंप के पास काराबारा रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक दीवार के सहारे पड़ा था। उसकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच लग रही है। शव की जांच की गई तो उसके हाथ मोबाइल चार्जिंग तार से बंधे हुए मिले। उसके दोनों हाथों में तार लिपटा हुआ था। उसका चेहरा भी मिट्टी से सना था। फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचे।
जांच के दौरान पता चला कि मृतक की गर्दन कपड़े के साथ बांधकर गला दबाया हुआ लग रहा था। इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पहचान होते ही हत्यारों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि कुछ सुराग मिल सके। शव कितने दिन पुराना है इसका पता तो पोस्टमार्टम के दौरान ही चलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को हल कर लिया जाएगा।