{"_id":"6936f7f037937c120c0942b4","slug":"1-candidate-successful-in-senior-scientific-officer-recruitment-ras-2024-phase-2-interview-admit-card-released-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"RPSC: सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती में एक अभ्यर्थी सफल, RAS-2024 द्वितीय चरण साक्षात्कार के प्रवेश पत्र जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RPSC: सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती में एक अभ्यर्थी सफल, RAS-2024 द्वितीय चरण साक्षात्कार के प्रवेश पत्र जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 08 Dec 2025 09:38 PM IST
सार
RPSC Update: आरपीएससी ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती-2024 में टॉक्सिकोलॉजी डिवीजन के एक अभ्यर्थी को मुख्य सूची में सफल घोषित किया। साथ ही आरएएस-2024 द्वितीय चरण साक्षात्कार के प्रवेश पत्र जारी कर साक्षात्कार कार्यक्रम भी घोषित किया गया।
विज्ञापन
राजस्थान लोक सेवा आयोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) भर्ती–2024 के अंतर्गत टॉक्सिकोलॉजी डिवीजन में एक अभ्यर्थी को मुख्य सूची में सफल घोषित किया है। आयोग के अनुसार इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
Trending Videos
दस्तावेज सत्यापन के बाद मुख्य सूची घोषित
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए 4 अगस्त 2025 को जारी विचारित सूची में अस्थायी रूप से शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया गया था। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विज्ञापित पद के विरुद्ध एक अभ्यर्थी को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rajasthan: प्रवीण तोगड़िया बोले- SIR लोकतंत्र की मजबूती का आधार, बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण पर भी बोले
आरएएस-2024 साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित
इसी क्रम में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत द्वितीय चरण के साक्षात्कारों के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। आयोग के अनुसार द्वितीय चरण के साक्षात्कार 15 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा इंटरव्यू लेटर
आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करना होगा। साक्षात्कार पत्र अलग से ऑफलाइन माध्यम से भेजे नहीं जाएंगे, इसलिए अभ्यर्थियों को समय रहते वेबसाइट से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन